Pages

Labels

Tuesday, December 18, 2012

UPTET-उर्दू टीचर्स की नियुक्ति के लिए सीएम से गुहार


UPTET-उर्दू टीचर्स की नियुक्ति के लिए सीएम से गुहार
मुरादगंज (औरैया)। प्रदेश में सपा शासन में शिक्षा विभाग के लिए निकाली जा रही भर्तियों में उर्दू टीचर्स को भी शामिल किए जाने के लिए मुख्यमंत्री को एक मांग पत्र भेजा गया। इसमें उर्दू टीचर्स की नियुक्ति किए जाने की मांग की गई है।
कसबे के सूर्य नगर निवासी उर्दू भाषा के संचालक असलम खाँ, मुकीम खाँ, मोहम्मद सलीम, असरफ, सादाब खाँ, सहित आधा दर्जन उर्दू प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री से सूबे में उर्दू अध्यापकाें की नियुक्ति किए जाने की मांग की। इसके लिए उर्दू शिक्षकों ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से गुहार लगाई है। मांग पत्र में उर्दू प्रशिक्षित शिक्षकों ने कहा है कि सूबे में उर्दू भाषा आम जन समुदाय की भाषा होने तथा प्राथमिक स्तर पर अल्पसंख्यक बच्चों के पठन-पाठन में मुस्लिम बच्चों को दिक्कतें हो रही हैं। उन्होंने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री को विधान सभा के चुनावी घोषणा पत्र को स्मरण कराते हुए कहा कि सरकार में आने पर उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति करने का वायदा किया गया था लेकिन सत्ता में आए हुए सात माह बीतने के बाद भी उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी कोई भी शासनादेश जारी नहीं किया गया। उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री से अपनी घोषणा पर अमल की मांग की।
news source-amar ujala 17/12/2012