Pages

Labels

Showing posts with label ctet. Show all posts
Showing posts with label ctet. Show all posts

Tuesday, March 26, 2013

TET-केंद्र ने उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों को दी छूट, बस टीईटी पास करना होगा

TET-केंद्र ने उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों को दी छूट, बस टीईटी पास करना होगा
बीएड-बीटीसी ही नहीं स्‍नातक भ्‍ाी बनेंगे शिक्ष्‍ाक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अब यूपी समेत 13 राज्यों को विशेष छूट प्रदान की है। इन राज्यों में बीटीसी अथवा बीएड का कोर्स कर चुके बेरोजगारों के अलावा सामान्य स्नातक भी टीईटी (शिक्षक योग्यता परीक्षा) पास कर शिक्षक बन सकेंगे। अभी तक केवल प्रशिक्षित उम्मीदवारों को ही टीईटी परीक्षा में शामिल होने की छूट थी।
उल्लेखनीय है सर्वशिक्षा अभियान के तहत देश में लगभग बीस लाख शिक्षकों के नए पद सृजित हुए थे। इनमें से 12 लाख से अधिक पदों पर भर्ती हो चुकी है, लेकिन सात लाख पद अभी भी भरे जाने हैं, जबकि पहली अप्रैल से पूरे देश में आरटीई एक्ट प्रभावी हो जाएगा। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बार-बार टीईटी कराने के बाद भी प्रशिक्षित उम्मीदवार पर्याप्त संख्या में नहीं मिल पा रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती में पीछे रहने वाले राज्यों के अनुरोध पर बीएड की डिग्री हासिल करने वालों को भी प्राइमरी शिक्षक बनने की छूट दी गई, लेकिन काफी पद नहीं भरे जा सके हैं। इन राज्यों में प्रशिक्षित शिक्षक तो हैं, लेकिन वे टीईटी नहीं पास कर पा रहे हैं।
मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू ने बताया इस समस्या को दूर करने के लिए 13 राज्यों में अप्रशिक्षित सामान्य ग्रेजुएट को भी टीईटी में शामिल होने तथा परीक्षा पास करने पर सीधे शिक्षक नियुक्त करने की छूट दे दी गई है। छूट पाने वाले राज्यों में बिहार में 2,05,378 तथा उत्तर प्रदेश में 1,59,087 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनके अलावा जिन राज्यों में स्नातकों को सीधे शिक्षक पद पर भर्ती की छूट दी गई है उनमें हिमाचल प्रदेश में 2203, उत्तराखंड में 9270, पश्चिम बंगाल में 61,623 तथा मध्य प्रदेश 79,110 पद रिक्त हैं।

Friday, December 28, 2012

CTET-सीबीएसई ने घोषित किया सीटीइटी का रिजल्ट

CTET-सीबीएसई ने घोषित किया सीटीइटी का रिजल्ट
पटना: सेन्ट्रल बोर्ड आफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) की ओर से गुरुवार की शाम पांच बजे सेन्ट्रल टीचर एजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। इसके लिए सीबीएसई की ओर से 18 नवम्बर को परीक्षा ली गयी थी। नेशनल काउंसिल आफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीए) ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए सीटीईटी की परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है। सीटीईटी पास शिक्षक कक्षा एक से लेकर आठवीं तक पढ़ा सकते हैं। अगले माह सफल परीक्षार्थियों को अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र भेज दिये जायेंगे। सीबीएसई ने सीटीईटी का रिजल्ट सीटीईटी डाट एनआइसी डाट इन वेबसाइट पर डाला है
news source-dainik jagran 28/12/2012
CENTRAL TEACHER ELIGIBILITY TEST (CTET) - NOV 2012
TO CHECK RESULT PLEACE CLICK HERE

Sunday, July 29, 2012

CTET-शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल


CTET-शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल
CTET- 'सीटेट' यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी।
सीबीएसई ने तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 'सीटेट' की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी। कक्षा एक से पांच तक का शिक्षक बनने के लिए पहली पाली तथा छह से आठ तक का शिक्षक बनने के लिए दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हों, वे दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली बार एक अगस्त से 31 अगस्त तक सीबीएसई या सीटेट की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। सीबीएसई अबतक ऐसी दो परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी कर चुका है।

Thursday, May 31, 2012

सीटीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित

संशो..सीटीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का परिणाम घोषित कर दिया गया है।

इस परीक्षा में छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। परिणाम वेबसाइट सीटीईटी.एनआइसी.इन पर देखा जा सकता है। केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, तिब्बती स्कूलों, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों में कक्षा एक से 8वीं तक शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है।
source-dainik jagran 30/5/12

Sunday, May 27, 2012

CTET-सीटीईटी का परिणाम अब 29 मई को

सीटीईटी का परिणाम अब 29 मई को
 इलाहाबाद : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का परिणाम अब 29 मई को घोषित किया जाएगा। सीबीएसई ने पहले सीटीईटी का परीक्षा परिणाम 26 मई को घोषित करने की सूचना वेबसाइट पर अपलोड की थी। यही कारण है कि 26 मई को अभ्यर्थी रात नौ बजे तक परीक्षा परिणाम का इंतजार करते रहे। सीबीएसई ने रात नौ बजे के बाद परीक्षा परिणाम 29 मई को घोषित करने की सूचना अपलोड कर दी।
source-dainik jagran 27/5/12

Sunday, January 22, 2012

ctet question paper

                                                    PART I
                    CHILD DEVELOPMENT AND PEDAGOGY

Directions : Answer the following questions by
selecting the most appropriate option.

1. ‘‘Development is a never ending process.’’
This idea is associated with
(1) Principle of integration
(2) Principle of interaction
(3) Principle of interrelation
(4) Principle of continuity

Saturday, January 21, 2012

CTET – JAN 2012 STRUCTURE AND CONTENT OF SYLLABUS


CTET – JAN 2012
STRUCTURE AND CONTENT OF SYLLABUS
(Paper I and Paper II)
Paper I (for classes I to V) Primary Stage:
I. Child Development and Pedagogy 30 Questions
a) Child Development (Primary School Child) 15 Questions
• Concept of development and its relationship with learning
• Principles of the development of childrenread more
• Influence of Heredity & Environment
• Socialization processes: Social world & children (Teacher, Parents, Peers)
• Piaget, Kohlberg and Vygotsky: constructs and critical perspectives
• Concepts of child-centered and progressive education
• Critical perspective of the construct of Intelligence
• Multi Dimensional Intelligence
• Language & Thought