Pages

Labels

Showing posts with label BETET. Show all posts
Showing posts with label BETET. Show all posts

Tuesday, March 26, 2013

TET-केंद्र ने उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों को दी छूट, बस टीईटी पास करना होगा

TET-केंद्र ने उत्तर प्रदेश समेत 13 राज्यों को दी छूट, बस टीईटी पास करना होगा
बीएड-बीटीसी ही नहीं स्‍नातक भ्‍ाी बनेंगे शिक्ष्‍ाक

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्राइमरी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए अब यूपी समेत 13 राज्यों को विशेष छूट प्रदान की है। इन राज्यों में बीटीसी अथवा बीएड का कोर्स कर चुके बेरोजगारों के अलावा सामान्य स्नातक भी टीईटी (शिक्षक योग्यता परीक्षा) पास कर शिक्षक बन सकेंगे। अभी तक केवल प्रशिक्षित उम्मीदवारों को ही टीईटी परीक्षा में शामिल होने की छूट थी।
उल्लेखनीय है सर्वशिक्षा अभियान के तहत देश में लगभग बीस लाख शिक्षकों के नए पद सृजित हुए थे। इनमें से 12 लाख से अधिक पदों पर भर्ती हो चुकी है, लेकिन सात लाख पद अभी भी भरे जाने हैं, जबकि पहली अप्रैल से पूरे देश में आरटीई एक्ट प्रभावी हो जाएगा। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए बार-बार टीईटी कराने के बाद भी प्रशिक्षित उम्मीदवार पर्याप्त संख्या में नहीं मिल पा रहे हैं। शिक्षकों की भर्ती में पीछे रहने वाले राज्यों के अनुरोध पर बीएड की डिग्री हासिल करने वालों को भी प्राइमरी शिक्षक बनने की छूट दी गई, लेकिन काफी पद नहीं भरे जा सके हैं। इन राज्यों में प्रशिक्षित शिक्षक तो हैं, लेकिन वे टीईटी नहीं पास कर पा रहे हैं।
मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू ने बताया इस समस्या को दूर करने के लिए 13 राज्यों में अप्रशिक्षित सामान्य ग्रेजुएट को भी टीईटी में शामिल होने तथा परीक्षा पास करने पर सीधे शिक्षक नियुक्त करने की छूट दे दी गई है। छूट पाने वाले राज्यों में बिहार में 2,05,378 तथा उत्तर प्रदेश में 1,59,087 शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इनके अलावा जिन राज्यों में स्नातकों को सीधे शिक्षक पद पर भर्ती की छूट दी गई है उनमें हिमाचल प्रदेश में 2203, उत्तराखंड में 9270, पश्चिम बंगाल में 61,623 तथा मध्य प्रदेश 79,110 पद रिक्त हैं।

Sunday, February 24, 2013

BETET- highschool teacher ko niyojanpatra 27 feb,2013 se bhejana chalu kiya jayenga.

BETET- highschool teacher ko niyojanpatra 27 feb,2013 se bhejana chalu kiya jayenga.
              middle school (6 to 8) ke liye nagar ke liye niyojanpatra 12 march, block ke liye 15 march se  
              niyojanpatra bheja jayenga        .
               
               primary school ke teacher ke liye nagar ka 12 march se ,block ke liye 15 march se aur

               panchayat  teacher ke liye 18 march se niyojan patra bhejana chaloo kiya jayenga.
               note-niyojan patra ka vitaran 3 charano me kiya jayenga,phir bhi seat khali rahenga to use
               pharne par dubara socha jayenga,candidate ko 30 dino ke andar mool praman patro ke
                sath jana honga.
                abhi  10+2 teacher(pgt) ke tet pass logo ke liye bahali ka koi suchana nahi hai.

Monday, February 18, 2013

BETET-टीइटी-एसटीइटी अंक पर बनेगी मेधा सूची!

BETET-टीइटी-एसटीइटी अंक पर बनेगी मेधा सूची!
पटना अगली बार से शिक्षक नियोजन में शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी व एसटीइटी) के प्राप्तांक के आधार पर ही अभ्यर्थियों की मेधा सूची बनेगी. इसके लिए शिक्षकनियोजन नियमावली में संशोधन कियाजायेगा. शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इसे लेकर गंभीरता से मंथन कर रहे हैं. जल्द ही नियमावली में संशोधन का प्रस्तावतैयार होगा. इसके बाद कैबिनेट से स्वीकृति ली जायेगी.
वर्तमान नियमावली के अनुसार मैट्रिक, इंटर,स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधारपर मेधा सूची बनती है. नियमावली में संशोधन के बाद मैट्रिक, इंटर, स्नातक व शिक्षण प्रशिक्षण के प्राप्तांक के आधार पर मेधा सूची नहीं बनेगी. टीइटी व एसटीइटी में जिस अभ्यर्थी के अधिक अंक होंगे, वही मेधा सूची की वरीयता सूची मेंऊपर होगा. अक्तूबर-नवंबर में होनेवाली टीइटी में नये नियम लागू होंगे.
news source-prabhat khabar

Thursday, February 14, 2013

BETET-द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से

BETET-द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से
द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 15 अक्टूबर से  पटना : राज्य सरकार ने द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा आगामी 15 अक्टूबर से 15 नवम्बर के बीच संचालित होगी। इस परीक्षा की खास बात यह है कि इसमें सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही शामिल होंगे क्योंकि प्रशिक्षित अभ्यर्थियों से ही शिक्षकों की आवश्यकता पूरी हो जाएगी। द्वितीय टीईटी होने के बाद माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की तिथि घोषित की जाएगी। यह निर्णय मंगलवार को शिक्षा मंत्री प्रशांत कुमार शाही की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। शिक्षा विभाग ने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को अधिक आयुसीमा में छूट देने का निर्णय लिया है।अभ्यर्थियों को उम्रसीमा में कितनी छूट मिलेगी, इस पर फैसला बाद में लिया जाएगा। बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि टीचर्स ट्रेनिंग की परीक्षा में बैठने वाले अभ्यर्थी को टीईटी में शामिल किया जाए या नहीं। नियुक्ति की उम्र और टीईटी में शामिल होने की न्यूनतम आयुसीमा अलग-अलग निर्धारित करने का निर्णय लिया गया है। विशेष उर्दू शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कराने की जिम्मेवारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को सौंपी गई है। दोनों परीक्षा में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की कोई भागीदारी नहीं होगी। परीक्षा संबंधी गाइडलाइन बनाने से लेकर परीक्षा फार्म भराने, परीक्षा संचालित करने और रिजल्ट घोषित करने की पूरी जिम्मेवारी बिहार बोर्ड को सौंपी गई है।

Sunday, January 27, 2013

BETET- प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियोजन पत्र मध्य मार्च तक मिलेगा

BETET- प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियोजन पत्र मध्य मार्च तक मिलेगा
पटना, राज्य में चल रही शिक्षक नियुक्ति के तहत प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को नियोजन पत्र मध्य मार्च तक मिलेगा. शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की नियुक्ति की शिड्यूल पर मंथन शुरू कर दिया है. जल्द ही शिड्यूल जारी किया जायेगा.
औपबंधिक मेधा

Saturday, January 12, 2013

BETET- अप्रशिक्षित(stet) अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत!

BETET- अप्रशिक्षित(stet) अभ्यर्थियों को मिलेगी राहत!
 पटना : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) से एसटीईटी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों को राहत मिलने की उम्मीद है। ये अभ्यर्थी भी सूबे के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियोजित हो सकेंगे। शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने शुक्रवार को बताया कि एनसीटीई ने बिहार कें एसटीईटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों के बारे में रिपोर्ट मांगी थी, जो भेज दिया गया। प्रधान सचिव के मुताबिक नौ जनवरी को नई दिल्ली में एनसीटीई बोर्ड की बैठक हुई। इसमें राज्य के प्रशिक्षित एवं अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों के बारे में गंभीरता से विचार हुआ। खास बात यह कि बोर्ड ने सकारात्मक रूख अपनाते हुए राज्य सरकार से प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों के बारे में पूरा ब्यौरा मांगा था। विभाग के स्तर से संबंधित रिपोर्ट शुक्रवार को एनसीटीई को भेज दिया गया। अब इसके आधार पर एनसीटीई निर्णय लेगा। उल्लेखनीय है कि विगत 2 जनवरी को पटना उच्च न्यायालय ने आदेश दिया था कि अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों का माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियोजन नहीं किया जा सकता। इतना ही नहीं, उच्च न्यायालय ने उन अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों को उनके फार्म का पैसा वापस करने का आदेश दिया था, जो बीएड डिग्रीधारी नहीं थे। मगर अब एनसीटीई के बदले रूख से एसटीईटी उत्तीर्ण अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों की उम्मीद बढ़ गई है। 
news source-dainik jagran  12/01/2013

Tuesday, January 1, 2013

BETET MERIT -शिक्षक नियोजन 2012- औपबंधिक मेघा सूचि

BETET MERIT -शिक्षक नियोजन 2012- औपबंधिक मेघा सूचि
1-SARAN(CHAPRA) DISTRICT PROVISIONAL MERIT LISThttp://saran.bih.nic.in/TET.htm
13.AURANGABAD PROVISIONAL MERIT LIST
14.MUZAFFARPUR PROVISIONAL MERIT LIST
15.VAISHALI  PROVISIONAL MERIT LIST
17.MADHUBANI  PROVISIONAL MERIT LIST
20.DARBHANGA PROVISIONAL MERIT LIST
21.SAMASTIPUR PROVISIONAL MERIT LIST
22.KHAGARIA  PROVISIONAL MERIT LIST
23.SUPAUL TEACHER MERIT LIST
25.KISHANGANJ TEACHER MERIT LIST
26.MADHEPURA  TEACHER MERIT LIST
28.SITAMARHI    
29.BHOJPUR(ARA)  TEACHER MERIT LIST
30.JAHANABAD

Wednesday, December 26, 2012

BETET-92 हजार प्लस टू शिक्षकों के नियोजन की तैयारी


BETET-92 हजार प्लस टू शिक्षकों के नियोजन की तैयारी
 पटना : राज्य में 92 हजार प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति की आतंरिक तैयारी तेज हो गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर प्लस टू शिक्षकों के नियोजन संबंधी प्रक्रिया का शिड्यूल तैयार किया जा रहा है। अगले साल मार्च में उच्चमाध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के नियोजन संबंधी प्रक्रिया प्रारंभ होने की उम्मीद है। वैसे शिक्षा विभाग ने प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में विलंब होने की वजह से सभी

Monday, December 24, 2012

BETET- PROVISIONAL MERIT LIST OF ROHTAS DISTRICT (तृतीय चरण शिक्षक नियोजन 2012)

तृतीय चरण शिक्षक नियोजन 2012 (प्रखंड- शिवसागर) हेतु अभ्यथी की औपबंधिक मेधा सूची तृतीय चरण शिक्षक नियोजन 2012 (प्रखंड- काराकाट ) हेतु अभ्यथी की औपबंधिक मेधा सूची माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 (नियोजन इकाई - जिला परिषद्) हेतु औपबंधिक मेधा सूची
तृतीय चरण नगर शिक्षक नियोजन 2012 हेतु प्रशिक्षित अभ्यथी की औपबंधिक मेधा सूची

Monday, December 3, 2012

imp news related to bihar tet

important news related to  BIHAR TET  
for it please go on this linkplease click here

Monday, July 30, 2012

PBTET-शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के कई केंद्रों पर हंगामा


PBTET-शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के कई केंद्रों पर हंगामा- 50 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसकी परीक्षा के लिए कुल 7 लाख 10 हजार परीक्षार्थियों ने नामांकन किया था। 

कोलकाता :स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) की परीक्षा में आज कोलकाता हावड़ा सहित जिलों कई केन्द्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचने में विलम्ब को लेकर हंगामा हुआ और अनेक छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। उत्तरी अंचल में कई परीक्षा केंद्रों पर हुई असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्कूल सेवा आयोग की ओर से बांग्ला पास एवं उर्दू पास की परीक्षा फिर से ली जाएगी। पूर्वी अंचल को लेकर विचार विमर्श के बाद कोई सूचना दी जाएगी। पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी अंचल में परीक्षा सुचारु रुप से हुई। एसएससी के चेयरमैन चितरंजन मंडल ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एसएससी की परीक्षा में किया गया हंगामा एक रची-रचाई साजिश थी। इसकी जांच के लिए कमीशन की ओर से एक कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बायकाट किया है उसकी जिम्मेवारी न तो कमीशन लेगा और ना ही प्रशासन। उन्होंने कहा कि जिन छात्रों ने टेट की परीक्षा दी है सिर्फ उनकी ही दुबारा परीक्षा ली जाएगी

Sunday, July 29, 2012

CTET-शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल


CTET-शिक्षक पात्रता परीक्षा का भी बजा बिगुल
CTET- 'सीटेट' यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी।
सीबीएसई ने तीसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 'सीटेट' की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह परीक्षा 18 नवंबर को दो पालियों में होगी। कक्षा एक से पांच तक का शिक्षक बनने के लिए पहली पाली तथा छह से आठ तक का शिक्षक बनने के लिए दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होना होगा। जो अभ्यर्थी कक्षा एक से आठ तक के लिए शिक्षक बनना चाहते हों, वे दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए पहली बार एक अगस्त से 31 अगस्त तक सीबीएसई या सीटेट की वेबसाइट पर आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। सीबीएसई अबतक ऐसी दो परीक्षाएं आयोजित कर परिणाम जारी कर चुका है।

Thursday, July 26, 2012

BETET-1.70 लाख शिक्षकों के नियोजन का आवेदन अब 16 अगस्त से


BETET-1.70 लाख शिक्षकों के नियोजन का आवेदन अब 16 अगस्त से
पटना : राज्य में 1.70 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की रिक्तियों के लिए आवेदनपत्र अब 16 अगस्त से 19 सितम्बर तक जमा होंगे। शिक्षा विभाग ने बुधवार को बदला हुआ शिड्यूल सभी जिलों को जारी किया। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार एक अगस्त से आवेदन लिया जाना था। कुछ जिलों ने नियोजन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी।

शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने नियोजन के संशोधित कार्यक्रम का अनुपालन करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया। जिलों द्वारा रोस्टर का अनुमोदन एवं उसे नियोजन इकाइयों को भेजने की प्रक्रिया 6 अगस्त तक पूरी कर लेनी है। 14 अगस्त को सभी नियोजन इकाइयों को नियोजन के लिए सूचना प्रकाशित करना अनिवार्य है।

सरकार पहले ही अपने अफसरों से कह चुकी है कि शिक्षक नियोजन में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। इसका सख्ती से अनुपालन करने की हिदायत दी गई है।

नया शिड्यूल

1. आवेदन जमा करने की तिथि-16 अगस्त से 15 सितम्बर 2012 तक

BETET-34540 शिक्षकों की नियुक्ति पर राज्य सरकार तलब

BETET-34540 शिक्षकों की नियुक्ति पर राज्य सरकार तलब
 पटना : सुप्रीम कोर्ट ने 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति के मामले में राज्य सरकार को नोटिस भेजी है। सरकार से कहा गया है कि शिक्षकों की नियुक्ति में अपनायी गई प्रक्रिया की पूरी जानकारी तीन सप्ताह में दी जाए। शिक्षा विभाग जवाब तैयार कर रहा है।

तीन महीने पहले सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा 34,540 शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। मगर 280 अभ्यर्थी नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर सुप्रीम कोर्ट चले गए। शिकायतकर्ताओं की याचिका में बताया गया है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी आदेश के अनुरुप राज्य सरकार ने नियुक्ति नहीं की है। पैनल में वरीयता क्रम का उल्लंघन किया गया है। नियुक्ति में इस कदर लापरवाही बरती गई कि एक ही व्यक्ति को उर्दू विषय और सामान्य शिक्षक के पैनल में शामिल किया गया।

इन्हीं शिकायतों के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने नियुक्ति पैनल, शिक्षकों की वर्गवार नियुक्ति और रिक्तियों के बारे में पूरी जानकारी मांगी है। news source-dainik jagran 26/07/12

Wednesday, July 25, 2012

BETET-एसटीइटी की वैधता को ले सरकार व एनसीटीइ तलब


BETET-एसटीइटी की वैधता को ले सरकार व एनसीटीइ तलब 
पटना,क्या माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) आयोजित करना असंवैधानिक था? क्यों महज एक प्रशासनिक आदेश पर इतने बड़े पैमाने पर परीक्षा हुई? पटना हाईकोर्ट ने ऐसे कई सवालों के बारे में राज्य सरकार व नेशनल काउंसिल आफ टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीई) से एक महीने में जवाब मांगा है। इसके आलोक में याचिकाकर्ता (अर्चना कुमारी) का पक्ष जाना जाएगा। अर्चना ने याचिका दायर कर इस परीक्षा की वैधता को चुनौती दी है।

न्यायाधीश प्रकाश चन्द्र वर्मा की पीठ ने मंगलवार को अर्चना कुमारी की याचिका में उठाए गए सवालों को गंभीर माना। याचिकाकर्ता के वकील रंजीत कुमार का कहना था कि एसटीइटी जैसी परीक्षा का कोई मतलब नहीं रहा है। प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा अन्य राज्यों में भी आयोजित होती है। माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा प्रशासनिक आदेश के तहत हो गई। इसके लिए कोई गाइडलाइन नहीं है। ऐसी स्थिति में परीक्षा अवैध ठहराया जाना चाहिए। कोर्ट का कहना था कि राज्य सरकार के जवाब मिलने के बाद ही आदेश पारित किया जाएगा। NEWS SOURCE-dainik jagran 25/07/12

Tuesday, July 24, 2012

BETET-15 दिन के लिए बढ़ेगी प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तिथि

BETET-15 दिन के लिए बढ़ेगी प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तिथि

पटना : राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तिथि बढ़ सकती है। शिक्षा विभाग से कई जिलों ने नियोजन संबंधी आवेदन करने की तिथि 15 दिनों के लिए आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। जिलों के अनुरोध पर शिक्षा विभाग द्वारा नियोजन प्रक्रिया की तिथि में बदलाव करने पर पुनर्विचार किया जा रहा है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कई जिलों के शिक्षा अधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन संबंधी अपनी तैयारी पूरी नहीं होने की सूचना से अवगत कराया है। ऐसे जिलों की सूचना एवं अनुरोध के आलोक में नियोजन की तिथि को 15 दिन आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही सूचना प्रकाशित की जाएगी। पूर्व घोषित शिड्यूल के तहत प्रारंभिक शिक्षकों के आवेदन आगामी 8 अगस्त से जमा लिया जाना है।
माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया पूर्व घोषित शिड्यूल के तहत ही शुरू होगी। एक अगस्त से सभी जिलों के नियोजन इकाइयों में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जमा लिये जाएंगे। 
news source-dainik jagran 24/07/2012

Saturday, July 21, 2012

BETET-आवेदन के समय उम्र थी तो मिलेगी नौकरी

BETET-आवेदन के समय उम्र थी तो मिलेगी नौकरी
पटना,आपने शिक्षक नियोजन के लिए अगर पात्रता परीक्षा पास कर ली है मगर नियोजन नियमावली के अनुसार तय उम्रसीमा पार कर ली है, तब भी आप नियोजन के योग्य हैं। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने जारी आदेश में कहा है कि राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के नियोजन के क्रम में ऐसे मामले प्रकाश में आए हैं जिसमें अभ्यर्थी की उम्र शिक्षक पात्रता परीक्षा के समय निर्धारित उम्रसीमा के अधीन थी तथा उन्होंने शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर ली है। मगर नियोजन के समय नियोजन नियमावली के अनुसार उम्मीदवार की उम्र निर्धारित आयु सीमा से अधिक हो गई है। इस संदर्भ में निर्देश दिया गया है कि जिन उम्मीदवारों की उम्र सीमा शिक्षक पात्रता परीक्षा के समय निर्धारित उम्र सीमा के अधीन थी और उन्होंने पात्रता परीक्षा पास कर ली है तो वैसे उम्मीदवारों की अधिक उम्र सीमा को शिक्षक नियोजन-2012 के अंतर्गत संबंधित नियोजन समिति द्वारा क्षांत करते हुए नियोजन की कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवार के नियोजन आदेश में इस आशय का उल्लेख कर दिया जाएगा।
मालूम हो कि शिक्षक नियुक्ति नियमावली में नियुक्ति की अधिकतम उम्र सीमा वही बताई गई है जो सरकारी नौकरियों में नियुक्ति की उम्र सीमा है। हां, विकलांग तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए प्रशिक्षित उम्मीदवारों एवं पुस्तकालयाध्यक्ष के पद के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्रसीमा में 10 साल की छूट मिलेगी। news source-dainik jagran 21/7/12