BETET-1.70 लाख शिक्षकों के नियोजन का आवेदन अब 16 अगस्त से
पटना : राज्य में 1.70 लाख प्रारंभिक शिक्षकों की रिक्तियों के लिए आवेदनपत्र अब 16 अगस्त से 19 सितम्बर तक जमा होंगे। शिक्षा विभाग ने बुधवार को बदला हुआ शिड्यूल सभी जिलों को जारी किया। पहले तय कार्यक्रम के अनुसार एक अगस्त से आवेदन लिया जाना था। कुछ जिलों ने नियोजन की तिथि बढ़ाने की मांग की थी।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने नियोजन के संशोधित कार्यक्रम का अनुपालन करने का निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया। जिलों द्वारा रोस्टर का अनुमोदन एवं उसे नियोजन इकाइयों को भेजने की प्रक्रिया 6 अगस्त तक पूरी कर लेनी है। 14 अगस्त को सभी नियोजन इकाइयों को नियोजन के लिए सूचना प्रकाशित करना अनिवार्य है।
सरकार पहले ही अपने अफसरों से कह चुकी है कि शिक्षक नियोजन में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है। इसका सख्ती से अनुपालन करने की हिदायत दी गई है।
नया शिड्यूल
1. आवेदन जमा करने की तिथि-16 अगस्त से 15 सितम्बर 2012 तक
2. मेधा सूची की तैयारी-17 से 29 सितम्बर तक
3. मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन-5 अक्टूबर तक
4. मेधा सूची का प्रकाशन-8 अक्टूबर
5. मेधा सूची पर आपत्ति-9 से 29 अक्टूबर तक
6. आपत्तियों का निराकरण-3 नवम्बर तक
7. मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन-7 नवम्बर
8. मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का मिलान/जांच-8 से 23 नवम्बर तक
9. जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन-6 दिसम्बर तक
10. नियोजन इकाइ द्वारा मेधा सूची का सार्वजनीकरण-11 दिसम्बर तक
11. नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन पत्र निर्गत करना-17 से 20 दिसम्बर तक
news source-dainik jagran 26/07/12