शिक्षक चयन प्रक्रिया में टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति किये जाने की मांग
कानपुर (एसएनबी)। शिक्षक चयन प्रक्रिया में टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर रविवार को टीईटी उत्तीर्ण छात्र सांसद राकेश सचान के आवास के बाहर जा धमके। उन्होंने सांसद के किदवईनगर स्थित आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की। छात्रों का शोर सुनकर सांसद बाहर आये और उन्होंने छात्रों की मांगों को सुना। छात्रों ने उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसपर सांसद ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रत्नेश पाल ने बताया कि टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्ति किये जाने का मामला कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट बार-बार प्रदेश सरकार को समय दे रही हैं, इसके बावजूद भी सरकार इस मामले में देरी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस भर्ती प्रक्रिया के बदलने से लाखों छात्रों का शिक्षक बनने का सपना मिट जायेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार कोई ठोस कदम उठाये, ताकि हमारा भविष्य चौपट होने से बच सके। यहां पर सुशील पाल, उमेश सचान, अभिरुचि सचान, अरविंद सचान, विजय सिंह तोमर, दिनेश पांडेय आदि मौजूद थे।
news source-RS 09/07/12