SSC-दिल्ली पुलिस में दारोगा के 1725 अभ्यर्थियों को राहत
वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : अगर आपने दिल्ली पुलिस में दारोगा बनने का सपना संजोए हैं तो यह खबर ध्यान से पढि़ए। कर्मचारी चयन आयोग को 2700 से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क ही नहीं मिले हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को परीक्षा के समय कक्ष निरीक्षक को आवेदन शुल्क संबंधी प्रमाण पत्र देना होगा इसके बाद ही परीक्षा देने को मिलेगा। यदि कोई अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा करने का प्रमाण दिखाने में असफल रहता है तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। इससे पूर्व आवेदन शुल्क न मिलने की दशा में अभ्यर्थियों को परीक्षा से पूर्व संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों में जमा करना होता था। आयोग ने सभी अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन आइडी नाम, व ट्रान्जैक्शन आइडी का विवरण वेबसाइट एसएससी.एनआइसी.इन पर अपलोड कर दिया है।
दिल्ली पुलिस में दारोगा के 335 पदों के लिए जून 2012 में आवेदन मांगे गए थे। परीक्षा की तिथि 19 अगस्त रखी गई है। दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टरों की भर्ती का स्वरूप भी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में दारोगा भर्ती के पैटर्न पर ही रखा गया है। चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट व साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर होगा। इनमें 324 पद पुरुष व 11 पद महिलाओं के लिए शामिल हैं।
news source-dainik jagran 28/07/12