सीपीओ सिपाही में 889 अभ्यर्थी और सफल
इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाही के पदों पर आयोजित भर्ती का परिणाम रिवाइज कर दिया है। रिवाइज परिणाम में 877 पुरुष व 12 महिला अभ्यर्थी और सफल घोषित किए गए हैं। इसके अलावा 296 अभ्यर्थियों को रिजर्व रखा गया है। रिवाइज परिणाम आयोग की वेबसाइट एसएससी.एनआइसी.इन पर देखा जा सकता है।
कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए देशभर में एक साथ पांच जून 2011 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा का परिणाम 18 नवंबर 2011 को घोषित किया गया था। परिणाम घोषित होने के बाद आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों से वर्ग बदलने, स्टेट कोड, बॉर्डर, नक्सल स्टेट के आप्शंस व मेडिकल परिणाम छूटने, रिवाइज मेडिकल के आवेदन आए थे। आयोग ने सभी आवेदन पत्रों पर विचार के बाद रिवाइज परिणाम घोषित कर दिया है। बीएसएफ में 322, सीआइएसएफ 134, सीआरपीएफ 137 व एसएसबी में 284 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 12 महिला अभ्यर्थियों को भी अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। इनमें से बीएसएफ में चार, सीआइएसएफ में सात व सीआरपीएफ में एक महिला अभ्यर्थी सफल हुई है।news source-dainik jagran 07/07/2012
इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग ने शुक्रवार को केंद्रीय सुरक्षा बलों में सिपाही के पदों पर आयोजित भर्ती का परिणाम रिवाइज कर दिया है। रिवाइज परिणाम में 877 पुरुष व 12 महिला अभ्यर्थी और सफल घोषित किए गए हैं। इसके अलावा 296 अभ्यर्थियों को रिजर्व रखा गया है। रिवाइज परिणाम आयोग की वेबसाइट एसएससी.एनआइसी.इन पर देखा जा सकता है।
कर्मचारी चयन आयोग ने बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी में सिपाही के पद पर भर्ती के लिए देशभर में एक साथ पांच जून 2011 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा का परिणाम 18 नवंबर 2011 को घोषित किया गया था। परिणाम घोषित होने के बाद आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों से वर्ग बदलने, स्टेट कोड, बॉर्डर, नक्सल स्टेट के आप्शंस व मेडिकल परिणाम छूटने, रिवाइज मेडिकल के आवेदन आए थे। आयोग ने सभी आवेदन पत्रों पर विचार के बाद रिवाइज परिणाम घोषित कर दिया है। बीएसएफ में 322, सीआइएसएफ 134, सीआरपीएफ 137 व एसएसबी में 284 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। 12 महिला अभ्यर्थियों को भी अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। इनमें से बीएसएफ में चार, सीआइएसएफ में सात व सीआरपीएफ में एक महिला अभ्यर्थी सफल हुई है।news source-dainik jagran 07/07/2012