BETET-माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 17,484 पदों की जिलावार सूची घोषित कर दी गई है। नवंबर में 17,484 बनेंगे माध्यमिक शिक्षक
पटना : माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 17,484 पदों की जिलावार सूची घोषित कर दी गई है। शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी 38 जिलों की सूची को जारी करते हुए इसका समेकित ब्योरा नियोजन इकाइयों को भेज दिया है।
जिलावार सूची ----------------------------
मधेपुरा-295 खगड़िया-298 समस्तीपुर-513 अररिया-324 औरंगाबाद-714 पूर्वी चंपारण-546
गया-775 दरभंगा-514 बांका-528 बेगूसराय-502 भागलपुर-566 भोजपुर-784
बक्सर-354 शिवहर-76 सीतामढ़ी-358 सहरसा-267 सारण-932 रोहतास-832 पूर्णिया-320 नवादा-377
नालंदा-914 मुंगेर-408 मुंगेर-408 मुजफ्फरपुर-578 मधुबनी-648 लखीसराय-286 लखीसराय-286
किशनगंज-104 कटिहार-341 कैमूर-271 अरवल-263 जहानाबाद-164 जमुई-346 गोपालगंज-246
पश्चिम चंपारण-358 वैशाली-743 शेखपुरा-176 सुपौल-282 सिवान-495
मधेपुरा-295 खगड़िया-298 समस्तीपुर-513 अररिया-324 औरंगाबाद-714 पूर्वी चंपारण-546
गया-775 दरभंगा-514 बांका-528 बेगूसराय-502 भागलपुर-566 भोजपुर-784
बक्सर-354 शिवहर-76 सीतामढ़ी-358 सहरसा-267 सारण-932 रोहतास-832 पूर्णिया-320 नवादा-377
नालंदा-914 मुंगेर-408 मुंगेर-408 मुजफ्फरपुर-578 मधुबनी-648 लखीसराय-286 लखीसराय-286
किशनगंज-104 कटिहार-341 कैमूर-271 अरवल-263 जहानाबाद-164 जमुई-346 गोपालगंज-246
पश्चिम चंपारण-358 वैशाली-743 शेखपुरा-176 सुपौल-282 सिवान-495
माध्यमिक शिक्षकों के सर्वाधिक पद पटना जिले में हैं। यहां 988 पदों पर नियोजन होगा। आगामी एक से 30 अगस्त तक अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र नियोजन इकाइयों में लिये जायेंगे।
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के मुताबिक 30 जुलाई को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन के लिए एकसाथ सूचना प्रकाशित की जाएगी। चयनित शिक्षकों को राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट एवं अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में तैनात किया जाएगा। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान (रसायन, वनस्पति शास्त्र, जीव विज्ञान, भौतिक), उर्दू, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान समेत ऐच्छिक विषय में नियमित रिक्ति होने के आधार पर चयनित शिक्षकों का नियोजन सुनिश्चित किया जाएगा। नियुक्ति में विषयवार शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
news source-dainik jagran 12/07/12
शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के मुताबिक 30 जुलाई को माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए नियोजन इकाइयों द्वारा नियोजन के लिए एकसाथ सूचना प्रकाशित की जाएगी। चयनित शिक्षकों को राजकीय, राजकीयकृत, प्रोजेक्ट एवं अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालयों में तैनात किया जाएगा। हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान (रसायन, वनस्पति शास्त्र, जीव विज्ञान, भौतिक), उर्दू, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान समेत ऐच्छिक विषय में नियमित रिक्ति होने के आधार पर चयनित शिक्षकों का नियोजन सुनिश्चित किया जाएगा। नियुक्ति में विषयवार शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी।
news source-dainik jagran 12/07/12