BETET-15 दिन के लिए बढ़ेगी प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तिथि
पटना : राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तिथि बढ़ सकती है। शिक्षा विभाग से कई जिलों ने नियोजन संबंधी आवेदन करने की तिथि 15 दिनों के लिए आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। जिलों के अनुरोध पर शिक्षा विभाग द्वारा नियोजन प्रक्रिया की तिथि में बदलाव करने पर पुनर्विचार किया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कई जिलों के शिक्षा अधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन संबंधी अपनी तैयारी पूरी नहीं होने की सूचना से अवगत कराया है। ऐसे जिलों की सूचना एवं अनुरोध के आलोक में नियोजन की तिथि को 15 दिन आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही सूचना प्रकाशित की जाएगी। पूर्व घोषित शिड्यूल के तहत प्रारंभिक शिक्षकों के आवेदन आगामी 8 अगस्त से जमा लिया जाना है।
माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया पूर्व घोषित शिड्यूल के तहत ही शुरू होगी। एक अगस्त से सभी जिलों के नियोजन इकाइयों में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जमा लिये जाएंगे।
पटना : राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन की तिथि बढ़ सकती है। शिक्षा विभाग से कई जिलों ने नियोजन संबंधी आवेदन करने की तिथि 15 दिनों के लिए आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। जिलों के अनुरोध पर शिक्षा विभाग द्वारा नियोजन प्रक्रिया की तिथि में बदलाव करने पर पुनर्विचार किया जा रहा है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कई जिलों के शिक्षा अधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन संबंधी अपनी तैयारी पूरी नहीं होने की सूचना से अवगत कराया है। ऐसे जिलों की सूचना एवं अनुरोध के आलोक में नियोजन की तिथि को 15 दिन आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इस मामले में जल्द ही सूचना प्रकाशित की जाएगी। पूर्व घोषित शिड्यूल के तहत प्रारंभिक शिक्षकों के आवेदन आगामी 8 अगस्त से जमा लिया जाना है।
माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया पूर्व घोषित शिड्यूल के तहत ही शुरू होगी। एक अगस्त से सभी जिलों के नियोजन इकाइयों में अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र जमा लिये जाएंगे।
news source-dainik jagran 24/07/2012