Pages

Labels

Monday, July 23, 2012

UPTET-टीईटी पर फैसला आज संभव(23/07/12)

UPTET-टीईटी पर फैसला आज संभव(23/07/12)

कैबिनेट बैठक में आज टीईटी पर फैसला संभव
लखनऊ राज्य मंत्रिपरिषद की सोमवार को होने वाली बैठक में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए बीते वर्ष आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के बारे में फैसला संभव है। इसके अलावा उन जिलों का नाम बहाल किए जाने पर भी विचार होगा जिन्हें पिछली सरकार ने बदला था। टीईटी परीक्षा के बारे में निर्णय करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने कैबिनेट को जो प्रस्ताव भेजा है, उसमें तीन विकल्प सुझाये गए हैं। एक, गत वर्ष आयोजित टीइटी की मेरिट को ही चयन का आधार बनाया जाए। दूसरा, टीईटी को अर्हताकारी परीक्षा का दर्जा देने और शिक्षकों का चयन पहले की तरह शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाए। तीसरा, टीइटी को निरस्त कर फिर से परीक्षा करायी जाएं। तीनों विकल्प के अपने-अपने गुण-दोष हैं। ऐसे में इस पर मंत्रिपरिषद को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी।
news source-dainik jagran 23/07/12