BETET-शिक्षकों की रिक्तियां घोषित की गई
total seat-168676(1-5&6-8 class) total seat -46635(6-8 class)
जिला- रिक्त पद (प्रारंभिक शिक्षक) पटना-7397, नालंदा-6652, नवादा-4412, रोहतास-5126, पूर्णिया-5339, अररिया-4445, अरवल-1684, औरंगाबाद-5887, बांका-4905, बेगूसराय-5982, भागलपुर-3477, भोजपुर-6153, बक्सर-3331, दरभंगा-6097, पूर्वी चंपारण-6910, गया-7663, जमुई- 4060, जहानाबाद-2723, गोपालंगज-3998, कैमूर-2443, कटिहार-3352, खगडि़या-2816, किशनगंज-1547, लखीसराय-889, मधेपुरा-4577, मधुबनी-5968, मुंगेर-3017, मुजफ्फरपुर-8315, सहरसा-2581, समस्तीपुर-7869, सारण-3869, शेखपुरा-1242, शिवहर-486, सीतामढ़ी-5094, सिवान-4569, सुपौल-4351, वैशाली-4641, पश्चिम चंपारण-4811
पांच तक के लिए स्वीकृत नये विद्यालय खोलने हेतु रिक्तियों में उर्दू शिक्षक के पद शामिल हैं, जो जिला द्वारा जरूरत के हिसाब से वितरित होंगे। उर्दू के कम से कम एक पद सभी प्रारंभिक विद्यालयों में दिये जाएंगे। जो बच्चे उर्दू पढ़ना चाहेंगे, उनके पढ़ने की मुकम्मल व्यवस्था होगी। कक्षा छह से आठ के लिए स्वीकृत विषयवार पदों में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत भाषा के पद शामिल हैं। मगर किसी एक विषय या किसी भाषा के एक से अधिक पद एक ही विद्यालय में नहीं दिये जाएंगे। विभागीय प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के आदेश पर जारी इन रिक्तियों के मुतल्लिक यह व्यवस्था भी है कि पूर्व से नियोजित जो शिक्षक उप शास्त्री योग्यताधारी हैं और मिडिल स्कूल में पदस्थापित हैं, उन्हें संस्कृत शिक्षक एवं उस पद को संस्कृत विषय का पद माना जाएगा। उस मिडिल स्कूल में अलग से कोई संस्कृत शिक्षक का पद नहीं होगा। इसी तरह विषयवार गणित, विज्ञान एवं भाषा के शिक्षकों का नियोजन मिडिल स्कूलों में किया जाएगा। प्रधान सचिव के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में 17, 583 शिक्षकों का नियोजन होना है।प्लस-टू स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन (नियुक्ति) प्रक्रिया में थोड़ा विलंब होगा। शिक्षा विभाग डेढ़ माह बाद यानी सितंबर में इसका शिड्यूल जारी करेगा। इधर, मंगलवार को प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 168676 रिक्त पदों की जिलेवार सूची जारी कर दी गई। जिले की समेकित सूची को जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सौंप दी गई है। माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अजीत कुमार ने बताया कि राज्य के करीब 500 प्लस-टू माध्यमिक स्कूलों में इंटर की पढ़ाई प्रारंभ हो गई है, जबकि 600 और प्लस-टू स्कूलों में इंटर की पढ़ाई प्रारंभ होनी है। प्लस-टू स्कूलों में विषयवार कितने शिक्षकों की जरूरत है, इसके बारे में जिलों से पूरा ब्योरा अगले एक-डेढ़ माह में मिल जाएगा। इसके बाद शिक्षकों के नियोजन संबंधी शिड्यूल जारी किया जाएगा।
news source-dainik jagran 11/7/12
total seat-168676(1-5&6-8 class) total seat -46635(6-8 class)
जिला- रिक्त पद (प्रारंभिक शिक्षक) पटना-7397, नालंदा-6652, नवादा-4412, रोहतास-5126, पूर्णिया-5339, अररिया-4445, अरवल-1684, औरंगाबाद-5887, बांका-4905, बेगूसराय-5982, भागलपुर-3477, भोजपुर-6153, बक्सर-3331, दरभंगा-6097, पूर्वी चंपारण-6910, गया-7663, जमुई- 4060, जहानाबाद-2723, गोपालंगज-3998, कैमूर-2443, कटिहार-3352, खगडि़या-2816, किशनगंज-1547, लखीसराय-889, मधेपुरा-4577, मधुबनी-5968, मुंगेर-3017, मुजफ्फरपुर-8315, सहरसा-2581, समस्तीपुर-7869, सारण-3869, शेखपुरा-1242, शिवहर-486, सीतामढ़ी-5094, सिवान-4569, सुपौल-4351, वैशाली-4641, पश्चिम चंपारण-4811
पांच तक के लिए स्वीकृत नये विद्यालय खोलने हेतु रिक्तियों में उर्दू शिक्षक के पद शामिल हैं, जो जिला द्वारा जरूरत के हिसाब से वितरित होंगे। उर्दू के कम से कम एक पद सभी प्रारंभिक विद्यालयों में दिये जाएंगे। जो बच्चे उर्दू पढ़ना चाहेंगे, उनके पढ़ने की मुकम्मल व्यवस्था होगी। कक्षा छह से आठ के लिए स्वीकृत विषयवार पदों में गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत भाषा के पद शामिल हैं। मगर किसी एक विषय या किसी भाषा के एक से अधिक पद एक ही विद्यालय में नहीं दिये जाएंगे। विभागीय प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के आदेश पर जारी इन रिक्तियों के मुतल्लिक यह व्यवस्था भी है कि पूर्व से नियोजित जो शिक्षक उप शास्त्री योग्यताधारी हैं और मिडिल स्कूल में पदस्थापित हैं, उन्हें संस्कृत शिक्षक एवं उस पद को संस्कृत विषय का पद माना जाएगा। उस मिडिल स्कूल में अलग से कोई संस्कृत शिक्षक का पद नहीं होगा। इसी तरह विषयवार गणित, विज्ञान एवं भाषा के शिक्षकों का नियोजन मिडिल स्कूलों में किया जाएगा। प्रधान सचिव के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में 17, 583 शिक्षकों का नियोजन होना है।प्लस-टू स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन (नियुक्ति) प्रक्रिया में थोड़ा विलंब होगा। शिक्षा विभाग डेढ़ माह बाद यानी सितंबर में इसका शिड्यूल जारी करेगा। इधर, मंगलवार को प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 168676 रिक्त पदों की जिलेवार सूची जारी कर दी गई। जिले की समेकित सूची को जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सौंप दी गई है। माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक अजीत कुमार ने बताया कि राज्य के करीब 500 प्लस-टू माध्यमिक स्कूलों में इंटर की पढ़ाई प्रारंभ हो गई है, जबकि 600 और प्लस-टू स्कूलों में इंटर की पढ़ाई प्रारंभ होनी है। प्लस-टू स्कूलों में विषयवार कितने शिक्षकों की जरूरत है, इसके बारे में जिलों से पूरा ब्योरा अगले एक-डेढ़ माह में मिल जाएगा। इसके बाद शिक्षकों के नियोजन संबंधी शिड्यूल जारी किया जाएगा।
news source-dainik jagran 11/7/12