Pages

Labels

Monday, July 9, 2012

UPTET-सरकार के रवैये से टीईटी अभ्यर्थियों में रोष

UPTET-सरकार के रवैये से टीईटी अभ्यर्थियों में रोष

जौनपुर: टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर पर हुई। इसमें सरकार के रवैये पर रोष व्यक्त करते हुए शपथ लिया कि यदि पुरानी विज्ञप्ति के साथ कोई छेड़छाड़ किया गया तो टीईटी उत्तीर्ण छात्र आजीवन सपा सरकार का विरोध करेगी।

टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि सरकार जबरदस्ती करते हुए गलत तरीके को अपनाने के लिए पहल कर रही है। यदि सरकार अपनी मंशा को स्पष्ट न करने पर प्रदेश मुख्यालय पर संघर्ष मोर्चा 12 जुलाई को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।

टीईटी संघर्ष मोर्चा ने सरकार द्वारा बार-बार कोर्ट से समय मांगने का विरोध किया और चेतावनी दिया कि यदि सरकार इस बार भी कोर्ट में अपना स्पष्टीकरण नहीं देती है तो आंदोलन के रुप के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी। शपथ लेने वालों में जिलाध्यक्ष अजीत यादव, महेन्द्र राज यादव, सर्वेश मौर्य, मनोज सेठ, अवनीश मौर्य, मंगला प्रसाद यादव, दिवाकर यादव, धनंजय सिंह प्रमोद सिंह, प्रियंका अस्थाना, सरिता शुक्ला आदि मौजूद रहे। NEWS SOURCE-dainik jagran 09/07/12