IAS 2012-संघ लोकसेवा आयोग ने शनिवार को भारतीय सिविल सेवा (आइएएस) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया
IAS 2012-13 हजार अभ्यर्थी देंगे आइएएस की मुख्य परीक्षा
इलाहाबाद : संघ लोकसेवा आयोग ने शनिवार को भारतीय सिविल सेवा (आइएएस) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में 13 हजार के लगभग अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) लागू होने के बाद दूसरी बार आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में इलाहाबाद के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यहां प्रारंभिक परीक्षा में 1500 से भी अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पिछली बार यह संख्या काफी कम थी। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट यूपीएससी.जीओवी.इन पर देखा जा सकता है।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरना होगा। डीएएफ आयोग की वेबसाइट पर एक अगस्त से 21 अगस्त तक रात 11.59 बजे तक मौजूद रहेगा। अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा। ऑनलाइन डीएएफ भरने के बाद अभ्यर्थियों को विस्तृत प्रपत्र की एक कॉपी का प्रिंटआउट लेकर सभी दस्तावेजों के साथ आयोग को भेजना है। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के दो से तीन सप्ताह पूर्व ही प्रवेश पत्र भेज दिए जाएंगे। news source-dainik jagran 29/07/12
IAS 2012-13 हजार अभ्यर्थी देंगे आइएएस की मुख्य परीक्षा
इलाहाबाद : संघ लोकसेवा आयोग ने शनिवार को भारतीय सिविल सेवा (आइएएस) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में 13 हजार के लगभग अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) लागू होने के बाद दूसरी बार आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में इलाहाबाद के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यहां प्रारंभिक परीक्षा में 1500 से भी अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पिछली बार यह संख्या काफी कम थी। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट यूपीएससी.जीओवी.इन पर देखा जा सकता है।
प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरना होगा। डीएएफ आयोग की वेबसाइट पर एक अगस्त से 21 अगस्त तक रात 11.59 बजे तक मौजूद रहेगा। अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा। ऑनलाइन डीएएफ भरने के बाद अभ्यर्थियों को विस्तृत प्रपत्र की एक कॉपी का प्रिंटआउट लेकर सभी दस्तावेजों के साथ आयोग को भेजना है। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के दो से तीन सप्ताह पूर्व ही प्रवेश पत्र भेज दिए जाएंगे। news source-dainik jagran 29/07/12