Pages

Labels

Sunday, July 29, 2012

SSC-बरेली के अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका( स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' व 'डी' परीक्षा )


SSC-बरेली के अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा मौका( स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' व 'डी' परीक्षा )
इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश और बिहार के 12 शहरों में स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' व 'डी' परीक्षा रविवार को कराई जाएगी। दंगे के बाद अशांत बरेली में यह परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। बरेली में जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा निरस्त की गई है उनकी परीक्षा किसी और तिथि में आयोजित की जाएगी। नई तिथि की घोषणा आयोग अपनी वेबसाइट एसएससी-सीआर.ओआरजी पर करेगा। इन अभ्यर्थियों को आयोग दोबारा एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। बरेली के अलावा इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, मेरठ, कानपुर व गोरखपुर, पटना, दरभंगा व भागलपुर में यह परीक्षा रविवार की सुबह 9.30 से 11 व अपराह्न 1.30 से 3 बजे के बीच होगी। इस परीक्षा में दो लाख 12 हजार अभ्यर्थी बैठ रहे हैं।

कर्मचारी चयन आयोग मध्य क्षेत्र के निदेशक जेपी गर्ग ने बताया कि बरेली में अशांति होने के कारण जिला प्रशासन ने परीक्षा कराने में असमर्थता जताई है। लिहाजा बरेली के 26 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को होने वाली परीक्षा किसी और तिथि में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी समय से दे दी जाएगी। इसके अलावा इलाहाबाद में 49, लखनऊ में 76, आगरा में 27, वाराणसी में 20, कानपुर में 48, मेरठ में 21 व गोरखपुर में 28, पटना में 75, दरभंगा में 21 व भागलपुर में 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
news source-dainik jagran 29/07/2012