Pages

Labels

Friday, July 6, 2012

UPTET-टीईटी अभ्यर्थियों ने किया उपद्रव, तोड़फोड़

UPTET-टीईटी अभ्यर्थियों ने किया उपद्रव, तोड़फोड़
 इलाहाबाद : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर हीला-हवाली का आरोप लगाते हुए एकलव्य चौराहा पर जाम लगा दिया। प्रदर्शन के दौरान रोडवेज की एक बस में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान वहां अफरातफरी मच गई। कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा। चालक की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन टीईटी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक पात्रता परीक्षा का मामला अभी हाईकोर्ट में लंबित है। इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षकों की भर्ती एकेडमिक आधार पर करने के संकेत मिलने के बाद टीईटी अभ्यर्थियों का गुस्सा संगठित रूप ले लिया। अभ्यर्थियों ने प्रदेश सरकार पर ढुलमुल रवैये का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। अभ्यर्थियों का कहना है कि लाखों अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर है। वह परीक्षा पास करने के बावजूद दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, जबकि प्रदेश में हजारों शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसी बात को लेकर वह सिविल लाइंस स्थित एकलव्य चौराहे पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने रोडवेज बस पर पथराव कर दिया। पथराव से बस के शीशे टूट गए। ड्राइवर ने इस बात की सूचना सिविल लाइंस पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे तीन छात्रों राम किंकर, वीरेंद्र पाल और सुल्तान अहमद को गिरफ्तार कर लिया। छात्रों की गिरफ्तारी की सूचना पर कई और छात्र भी सिविल लाइंस थाने पहुंच गए और छात्रों की रिहाई की मांग करने लगे, लेकिन पुलिस ने किसी की नहीं सुनी। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस का कहना है कि तीनों के खिलाफ तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्हें जेल भेजा जाएगा।news source-dainik jagran epeper 6/7/12