Pages

Labels

Saturday, July 28, 2012

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा -आवेदन हुआ निरस्त अभ्यर्थियों में गुस्सा

 उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा  -आवेदन हुआ निरस्त अभ्यर्थियों में गुस्सा

इलाहाबाद : रेलवे सुरक्षा बल की ओर से 12 अगस्त को उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने तथा कई अन्य वजहों का हवाला देते हुए तमाम आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। आवेदन निरस्त किए जाने से अभ्यर्थियों में गुस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी सुनवाई नहीं की गई तो न्यायालय जाएंगे।

रेलवे सुरक्षा बल इलाहाबाद की ओर से वर्ष 2011 में उपनिरीक्षक आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए 511 रिक्तियां घोषित की गई थीं जिसके लिए ढेरों आवेदन पत्र एनसीआर मुख्यालय को प्राप्त हुए। अगस्त 12 को इलाहाबाद और लखनऊ में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। शैक्षिक और अन्य प्रमाण पत्र संलग्न न होने का हवाला देकर ढेरों आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं वे कई दिनों से मंडल रेल प्रबंधक दफ्तर में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित मुख्य सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को भी मुख्यालय में भारी भीड़ जुटी थी। मानवेंद्र प्रताप मिश्रा, चंद्रभूषण सिंह जैसे कई अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र शैक्षिक प्रमाण पत्र नहीं संलग्न होने की वजह से निरस्त कर दिए गए गए थे जबकि उनका कहना था कि उन्होंने सभी प्रमाण पत्र संलग्न किए थे। वे अपनी बात कहने एनसीआर मुख्यालय गए तो आरपीएफ के लोगों ने उन्हें वहां से भगा दिया। नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो न्यायालय तक जाएंगे। इस संबंध में आरपीएफ के सीएससी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नहीं उठा।
news source-dainik jagran 28/07/12