Pages

Labels

Showing posts with label IAS. Show all posts
Showing posts with label IAS. Show all posts

Sunday, July 29, 2012

IAS 2012-संघ लोकसेवा आयोग ने शनिवार को भारतीय सिविल सेवा (आइएएस) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया

IAS 2012-संघ लोकसेवा आयोग ने शनिवार को भारतीय सिविल सेवा (आइएएस) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया 
IAS 2012-13 हजार अभ्यर्थी देंगे आइएएस की मुख्य परीक्षा
इलाहाबाद : संघ लोकसेवा आयोग ने शनिवार को भारतीय सिविल सेवा (आइएएस) की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा में 13 हजार के लगभग अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड टेस्ट (सीसैट) लागू होने के बाद दूसरी बार आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में इलाहाबाद के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। यहां प्रारंभिक परीक्षा में 1500 से भी अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं। पिछली बार यह संख्या काफी कम थी। परीक्षा परिणाम आयोग की वेबसाइट यूपीएससी.जीओवी.इन पर देखा जा सकता है।

प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरना होगा। डीएएफ आयोग की वेबसाइट पर एक अगस्त से 21 अगस्त तक रात 11.59 बजे तक मौजूद रहेगा। अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन प्रपत्र भरने से पूर्व वेबसाइट के संगत पृष्ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा। ऑनलाइन डीएएफ भरने के बाद अभ्यर्थियों को विस्तृत प्रपत्र की एक कॉपी का प्रिंटआउट लेकर सभी दस्तावेजों के साथ आयोग को भेजना है। आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के दो से तीन सप्ताह पूर्व ही प्रवेश पत्र भेज दिए जाएंगे। news source-dainik jagran 29/07/12

Thursday, June 28, 2012

BPSC-वर्षो की बीपीएससी परीक्षाएं एकसाथ क्यों?(patna HC)


वर्षो की बीपीएससी परीक्षाएं एकसाथ क्यों?
पटना हाईकोर्ट ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से पूछा है-'कई वर्षो की परीक्षाएं एकसाथ क्यों ली जाती हैं?' आयोग को एक महीने में इस सवाल का जवाब देना है। उसे कोर्ट में हलफनामा दायर करना है।

मुख्य न्यायाधीश रेखा एम.दोषित एवं न्यायाधीश ए.अमानुल्लाह की खंडपीठ ने बुधवार को संजय कुमार वर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए आयोग को हलफनामा दायर करने को कहा। याचिकाकर्ता के वकील दयाशंकर प्रसाद ने एकसाथ कई परीक्षाओं के आयोजन पर आपत्ति की। उन्होंने कहा कि ऐसा किया जाना सरासर गलत है। प्रतियोगियों के साथ अन्याय है। कुछ वर्षों की लंबित परीक्षाएं एकसाथ लेने से प्रतियोगियों को परीक्षा में शामिल होने का अधिकतम अवसर नहीं मिलता है। यह नियमानुकूल भी नहीं है।

कोर्ट को बताया गया कि 2008 में 48 वीं से लेकर 52 वी तक की परीक्षा एकसाथ ली गई। इसी प्रकार 2011 में 53 वीं, 54 वीं एवं 55 वीं परीक्षाएं एकसाथ होने का विज्ञापन निकला। विगत कुछ साल से ऐसा हो रहा है।source-dainik jagran 28/6/12

Tuesday, May 22, 2012

हवा में हाथ-पैर मार रहे पीसीएस प्रतियोगी

हवा में हाथ-पैर मार रहे पीसीएस प्रतियोगी
 इलाहाबाद : संघ लोकसेवा आयोग की आइएएस प्रारंभिक परीक्षा देने वाले छात्रों के सिर से भले ही सीसैट फोबिया उतर गया हो पर असली परीक्षा अभी बाकी है। 10 जून को लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2012 की सीसैट के पैटर्न पर पहली प्रारंभिक परीक्षा है। लिहाजा प्रतियोगियों में तमाम शंका-आशंका व्याप्त हैं। अभ्यर्थियों को सबसे ज्यादा दिक्कत पेपर के पैटर्न को लेकर है। आयोग ने कोई मॉडल पेपर नहीं जारी किया, लिहाजा अभ्यर्थी हवा में हाथ-पैर मार रहे हैं। संघ लोकसेवा आयोग द्वारा वर्ष 2011 की प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट लागू किया गया था। सीसैट लागू होने के बाद विषय पर पकड़ रखने वाले हिंदी भाषी क्षेत्र के प्रतियोगी और ज्यादा उम्र वाले प्रतियोगियों ने इसका काफी विरोध किया था। उनका यह विरोध स्वाभाविक था। सीसैट के पैटर्न पर संघ लोकसेवा आयोग ने 20 मई को दूसरी प्रारंभिक परीक्षा ली है। खास बात यह रही कि दूसरी बार परीक्षा देने वाले प्रतियोगियों के चेहरे पर सीसैट का खौफ नहीं दिखा। छात्र सहज थे, लेकिन समस्या यहीं खत्म नहीं हुई। हिंदी भाषी क्षेत्र के प्रतियोगियों को प्रशासनिक पदों पर सबसे ज्यादा नौकरियां उप्र लोकसेवा आयोग देता है। लोकसेवा आयोग ने भी आइएएस की तर्ज पर पीसीएस-2012 की प्रारंभिक परीक्षा में सीसैट लागू कर दिया है। प्रतियोगी छात्र राकेश सिंह का कहना है कि प्रतियोगी यूपीपीएससी द्वारा लागू किए गए सीसैट के सिलेबस को लेकर बहुत ज्यादा स्पष्ट नहीं हैं। छात्र यह मानकर चल रहे हैं कि यूपीपीएससी का पेपर पैटर्न यूपीएससी जैसा नहीं रहेगा। लिहाजा परंपरागत गणित और रीजनिंग पढ़ी जा रही है। ऐसे में यदि पेपर का पैटर्न बदला तो छात्रों को नुकसान होगा। इसके अलावा लोकसेवा आयोग ने गणित और अंग्रेजी का जो सिलेबस दिया है, उसको लेकर भ्रम है। यूपीएससी में पैसेज पूछा जा रहा है, जबकि यूपीपीएससी में ग्रामर से ज्यादा प्रश्न आने की संभावना है। इसके अलावा आयोग ने मॉडल पेपर भी नहीं जारी किया, जबकि संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किया था। एक और महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रतियोगी मानकर चल रहे थे कि सीसैट लागू होने के बाद लोकसेवा आयोग और संघ लोकसेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा के लिए अलग-अलग तैयारी नहीं करनी पड़ेगी पर ऐसा नहीं हुआ। source-dainik jagran 22/5/12

Friday, May 18, 2012

आइएएस-2011 की मुख्य परीक्षा का अंक पत्र यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।



वरिष्ठ संवाददाता, इलाहाबाद : संघ लोक सेवा आयोग की आइएएस-2012 की प्रारंभिक परीक्षा प्रवेश पत्र यूपीपीएससी.एनआइसी.इन पर गुरुवार को अपलोड कर दिया गया। आयोग ने आइएएस-2011 की मुख्य परीक्षा के अंकपत्र भी जारी कर दिए हैं। हालांकि आइएएस-2012 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा। सर्वर डाउन होने से यूपीएससी की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किए जा सके। कटरा, मम्फोर्डगंज, अल्लापुर सहित तमाम इलाकों में स्थित साइबर कैफे पर अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की जद्दोजहद करते दिखे। हालाकि यूपीएससी ने एक सूचना के तहत अभ्यर्थियों से 16 मई तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेने की सलाह दी थी, ताकि इस तरह की किसी भी समस्या से बचा जा सके। आइएएस प्री 2012 की परीक्षा 20 मई को आयोजित की गई है। गौरतलब है कि इस बार यूपीएससी ने आइएएस प्री के लिए डाक से प्रवेश पत्र भेजने की व्यवस्था खत्म कर दी है। सभी प्रवेश पत्र यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्म तिथि के साथ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा।

अंक पत्र जारी : आइएएस-2011 की मुख्य परीक्षा का अंक पत्र यूपीएससी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि के साथ वेबसाइट पर अपनी अंक सूची देख सकते हैं। source-dainik jagran 18/5/12

Saturday, May 5, 2012

आइएएस परीक्षा में महिलाओं का परचम

आइएएस परीक्षा में महिलाओं का परचम
नई दिल्ली : देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में लगातार दूसरे साल महिला उम्मीदवारों ने पहले दो स्थान पर कब्जा जमाकर फिर अपनी धाक जमाई है। बदले पैटर्न पर हुई इस बार की परीक्षा के नतीजों में देश की विविधता का अनोखा संगम देखने को मिला। शीर्ष 25 स्थान हासिल करने वाली अभ्यर्थी 16 राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को घोषित नतीजों के मुताबिक एम्स से एमबीबीएस शीना अग्रवाल ने आइएएस परीक्षा टॉप की है। यह उनका तीसरा प्रयास था। हरियाणा के यमुनानगर की शीना ने 12वीं पास करते ही कहा था, आइएएस बनूंगी। वर्ष 2009 में शीना संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में शामिल हुई। उसका आइआरएस (इंडियन रेवेन्यू सर्विस) के लिए चयन हुआ। गत पांच माह से शीना नागपुर में आइआरएस अधिकारी के रूप में प्रशिक्षण भी प्राप्त कर रही है, लेकिन उसे और बुलंदियों को छूना था। मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज से सामाजिक उद्यम में स्नातकोत्तर रुक्मिणी रियाड़ ने पहले ही प्रयास में दूसरी रैंक हासिल की। आइआइटी दिल्ली से एमटेक प्रिंस धवन तीसरे स्थान पर रहे। वह भी पहली कोशिश में कामयाब रहे। टॉप 25 में ज्यादातर उम्मीदवार एम्स, आइआइएम और आइआइटी के पूर्व छात्र हैं। एक ने लंदन स्कूल आफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई की है और 12 ऐसे हैं जो पहले ही सिविल सेवा के लिए चुने जा चुके थे, लेकिन आइएएस पाने के लिए उन्होंने इस बार फिर परीक्षा दी थी। सबसे अहम बात यह रही कि नतीजे अखिल भारतीय तस्वीर पेश करते हैं। आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तराखंड के स्थायी निवासी उम्मीदवारों ने टॉप 25 में जगह बनाई है। इनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि में भी पर्याप्त विविधता झलकती है। शीर्ष 25 के भावी सिविल सेवक शिक्षक, उद्यमी, निम्न मध्यम वर्ग, सैनिक, डॉक्टर, वकील और सिविल सेवकों के परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अनुसार कुल 1001 रिक्तियों के मुकाबले 910 उम्मीदवारों का अंतिम रूप से चयन किया गया। दरअसल, आरक्षित श्रेणी के 91 अभ्यर्थियों ने सामान्य कोटे में जगह बनाई है। सफल उम्मीदवारों में 715 पुरुष और 195 महिलाएं हैं। इनका चयन आइएएस, आइएफएस, आइपीएस समेत विभिन्न केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति के लिए किया गया है।news-dainik jagran 5/5/12

एम्स से एमबीबीएस शेना अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में आइएएस परीक्षा टॉप की।

कुल आवेदक 4,72,290 परीक्षा में बैठे 2,43,003 मुख्य परीक्षा दी 11,984 साक्षात्कार दिया 2417 रुक्मिणी रियाड़ रहीं द्वितीय स्थान पर, प्रिंस धवन को तीसरा स्थान 910 सफल अभ्यर्थियों में 195 महिलाओं ने बनाया स्थान  इलाहाबाद : इस वर्ष आइएएस में इलाहाबाद का प्रदर्शन साख के अनुरूप भले ही नहीं रहा, यद्यपि गुदड़ी के करीब डेढ़ दर्जन लालों ने शहर की नाक बचाए रखी है। इलाहाबाद से आइएएस में चयनित होने वालों में अभिजीत ने 228वीं रैंक हासिल की। नैनी के अश्विनी कुमार पांडेय ने 412वीं रैंक प्राप्त की है। इलाहाबाद विवि के विधि छात्र दिलीप कुमार शुक्ला ने 780वीं रैंक हासिल की है। इलाहाबाद विवि के अजय कुमार पाल ने 631वीं रैंक हासिल की। इसके अलावा एएन झा के अंत:वासी रहे राहुल यादव ने 628वीं रैंक हासिल की है। इसी हॉस्टल के हिमांशु गौतम ने आइएएस में 834वीं रैंक हासिल की है जबकि प्रताप गोपेंद्र यादव ने 292वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा सचिन कुमार ने भी 633वीं रैंक हासिल की है। अमित और संदीप ने भी क्रमश: 610वीं और 806वीं रैंक हासिल की है। राकेश रंजन ने 515वीं, मो. इम्तियाज आलम ने 649वीं और जया राय ने 733वीं रैंक हासिल की। प्रतापगढ़ से भी कृष्ण कुमार मिश्र, लालगंज बाजार निवासी डॉ. अतुल का आइएएस में चयन हुआ है। उन्होंने 184वीं रैंक हासिल की है। कंधई क्षेत्र के प्रेमधर पट्टी बारघाट के द्वारिका प्रसाद पांडेय के पुत्र अश्वनी पांडेय का चयन भी आइएएस में हुआ है। इलाहाबाद, वरिष्ठ संवाददाता : संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा में फिर महिलाओं ने धाक जमाई है। शुक्रवार को घोषित आइएएस-2011 के अंतिम परिणाम में शेना अग्रवाल प्रथम व रुक्मिणी रायर दूसरे स्थान पर रहीं। प्रिंस धवन को तीसरा स्थान मिला है। आयोग द्वारा 910 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है, जिनमें 195 महिलाएं शामिल हैं। आइएएस टॉप करने वाली शेना अग्रवाल ने ऑल इंडिया स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली से एमबीबीएस किया है। उन्हें यह सफलता अपने तीसरे प्रयास में मिली है। दूसरा स्थान पाने वाली रुक्मिणी रियाड़ का यह प्रथम प्रयास था। उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई से मास्टर डिग्री ली है। तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रिंस धवन आइआइटियन हैं। उन्होंने आइआइटी दिल्ली से इलेक्टि्रकल इंजीनियरिंग में एमटेक किया है। यह सफलता उन्होंने पहले प्रयास में हासिल की है। सबसे अहम बात रही कि नतीजे अखिल भारतीय तस्वीर पेश करते हैं। 16 राज्यों के उम्मीदवारों ने टॉप 25 में जगह बनाई है। एम्स से एमबीबीएस शेना अग्रवाल ने अपने तीसरे प्रयास में आइएएस परीक्षा टॉप की। 6शीर्ष दो स्थानों पर कब्जा करके महिला अभ्यर्थियों ने बजाया डंका 6टॉप 25 में एम्स, आइआइएम और आइआइटी के पूर्व छात्रों की धूम news-dainik jagran 5/5/12