Pages

Labels

Showing posts with label RRB. Show all posts
Showing posts with label RRB. Show all posts

Saturday, July 28, 2012

उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा -आवेदन हुआ निरस्त अभ्यर्थियों में गुस्सा

 उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा  -आवेदन हुआ निरस्त अभ्यर्थियों में गुस्सा

इलाहाबाद : रेलवे सुरक्षा बल की ओर से 12 अगस्त को उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक प्रमाण पत्र संलग्न नहीं होने तथा कई अन्य वजहों का हवाला देते हुए तमाम आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। आवेदन निरस्त किए जाने से अभ्यर्थियों में गुस्सा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि उनकी सुनवाई नहीं की गई तो न्यायालय जाएंगे।

रेलवे सुरक्षा बल इलाहाबाद की ओर से वर्ष 2011 में उपनिरीक्षक आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए 511 रिक्तियां घोषित की गई थीं जिसके लिए ढेरों आवेदन पत्र एनसीआर मुख्यालय को प्राप्त हुए। अगस्त 12 को इलाहाबाद और लखनऊ में होने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भेजे जा रहे हैं। शैक्षिक और अन्य प्रमाण पत्र संलग्न न होने का हवाला देकर ढेरों आवेदन पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन निरस्त किए गए हैं वे कई दिनों से मंडल रेल प्रबंधक दफ्तर में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित मुख्य सुरक्षा आयुक्त कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। शुक्रवार को भी मुख्यालय में भारी भीड़ जुटी थी। मानवेंद्र प्रताप मिश्रा, चंद्रभूषण सिंह जैसे कई अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र शैक्षिक प्रमाण पत्र नहीं संलग्न होने की वजह से निरस्त कर दिए गए गए थे जबकि उनका कहना था कि उन्होंने सभी प्रमाण पत्र संलग्न किए थे। वे अपनी बात कहने एनसीआर मुख्यालय गए तो आरपीएफ के लोगों ने उन्हें वहां से भगा दिया। नाराज अभ्यर्थियों का कहना है कि उनकी बात नहीं सुनी गई तो न्यायालय तक जाएंगे। इस संबंध में आरपीएफ के सीएससी से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका मोबाइल नहीं उठा।
news source-dainik jagran 28/07/12

Saturday, May 12, 2012

हर वर्ष होगी रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा

हर वर्ष होगी रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा
लखनऊ : रेलवे में वर्षाें से बंद पड़ी गु्रप डी की भर्ती प्रक्रिया अब हर साल होगी। रेलवे बोर्ड ने हर वर्ष ग्रुप डी की परीक्षा कराने के निर्देश सभी 16 ऑपरेशनल जोनल मुख्यालयों को दिए हैं। परीक्षाएं मई व जून माह में आयोजित होंगी। इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती सेल की वर्ष 2010 की परीक्षाएं लखनऊ में छह चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहली बार रेलवे ने नाम के पहले शब्द के पहले अक्षर के अनुसार परीक्षार्थियों को बुलाया है। यहां 13 मई को होने वाली परीक्षा में जे और आर से अक्षर से नाम शुरू होने वाले 1.18 लाख अभ्यर्थी 73 केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम विनोद कुमार यादव ने बताया 27 मई, तीन जून, दस जून व 24 जून को होने वाली परीक्षाओं में 6.61 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
source-dainik jagran 12/5/12

Monday, May 7, 2012

73 केंद्रों पर पचास हजार परीक्षार्थी

73 केंद्रों पर पचास हजार परीक्षार्थी
लखनऊ: रेलवे की ग्रुप डी परीक्षा के लिए रविवार को पचास हजार अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे। दो पालियों में 38 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा दी। एक जगह केंद्र बदले जाने पर अभ्यर्थियों ने नाराजगी भी जताई। उधर परीक्षा बाद अभ्यर्थियों ने गोरखपुर इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों की आरक्षित बोगियों पर कब्जा भी जमाया। रेलवे भर्ती सेल गोरखपुर की वर्ष 2010 की ग्रुप डी की लिखित परीक्षा के लिए 1.24 लाख अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र भेजा गया था। ग्रुप डी के खलासी, ट्रैकमैन, हम्माल, ट्रॉलीमैन और सफाईवाला के पदों की लिखित परीक्षा के लिए लखनऊ में 73 केंद्र बनाए गए। प्रथम पाली में सुबह 9:30 से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक करीब 28 हजार और दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक लगभग बीस 22 हजार आवेदकों ने परीक्षाएं दी

Sunday, May 6, 2012

संकट में ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया

संकट में ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया
गोरखपुर : पूर्वोत्तर रेलवे में गु्रप डी भर्ती प्रक्रिया पर संकट के बादल हैं। कोर्ट के स्थगनादेश के चलते अभी 4549 अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए चक्कर लगा रहे हैं जबकि 4882 पदों पर छह मई से शुरू हो रही भर्ती प्रक्रिया रोकने के लिए कोर्ट में बहस चल रही है। 11 मई फैसले का दिन हो सकता है। कैट के निर्देश के बाद भी जब कैजुअल लेबरों की नियुक्ति नहीं हुई तो उन्होंने 4549 पदों के लिए 2010- 11 में शुरू हुई। 2007 में नियुक्ति प्रक्रिया को चैलेंज कर दिया गया। कोर्ट ने रोक लगा दी। पिछले माह उन्होंने धरना- प्रदर्शन भी किया। थक हार कर वे भी नई नियुक्ति पर रोक लगाने के लिए कोर्ट की शरण में जा पहुंचे हैं। उधर, कैजुअल लेबर अभी नई भर्ती प्रक्रिया पर स्टे के लिए कैट की कोर्ट में जमे हैं। तीन और चार मई को कोर्ट में बहस हुई। कोर्ट ने रेलवे से 11 मई तक कुछ दस्तावेजों की मांग की है। दूसरी तरफ आनन-फानन नई भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
news-dainik jagran 6/5/12

Thursday, January 12, 2012