हर वर्ष होगी रेलवे ग्रुप-डी परीक्षा
लखनऊ : रेलवे में वर्षाें से बंद पड़ी गु्रप डी की भर्ती प्रक्रिया अब हर साल होगी। रेलवे बोर्ड ने हर वर्ष ग्रुप डी की परीक्षा कराने के निर्देश सभी 16 ऑपरेशनल जोनल मुख्यालयों को दिए हैं। परीक्षाएं मई व जून माह में आयोजित होंगी। इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती सेल की वर्ष 2010 की परीक्षाएं लखनऊ में छह चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहली बार रेलवे ने नाम के पहले शब्द के पहले अक्षर के अनुसार परीक्षार्थियों को बुलाया है। यहां 13 मई को होने वाली परीक्षा में जे और आर से अक्षर से नाम शुरू होने वाले 1.18 लाख अभ्यर्थी 73 केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम विनोद कुमार यादव ने बताया 27 मई, तीन जून, दस जून व 24 जून को होने वाली परीक्षाओं में 6.61 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
लखनऊ : रेलवे में वर्षाें से बंद पड़ी गु्रप डी की भर्ती प्रक्रिया अब हर साल होगी। रेलवे बोर्ड ने हर वर्ष ग्रुप डी की परीक्षा कराने के निर्देश सभी 16 ऑपरेशनल जोनल मुख्यालयों को दिए हैं। परीक्षाएं मई व जून माह में आयोजित होंगी। इसी के तहत पूर्वोत्तर रेलवे भर्ती सेल की वर्ष 2010 की परीक्षाएं लखनऊ में छह चरणों में आयोजित की जाएंगी। पहली बार रेलवे ने नाम के पहले शब्द के पहले अक्षर के अनुसार परीक्षार्थियों को बुलाया है। यहां 13 मई को होने वाली परीक्षा में जे और आर से अक्षर से नाम शुरू होने वाले 1.18 लाख अभ्यर्थी 73 केंद्रों पर परीक्षाएं देंगे। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम विनोद कुमार यादव ने बताया 27 मई, तीन जून, दस जून व 24 जून को होने वाली परीक्षाओं में 6.61 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
source-dainik jagran 12/5/12