टीईटी अभ्यर्थी लखनऊ में सरकार को घेरेंगे
सहारनपुर: प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में टीईटी अभ्यर्थियों ने संघर्ष की चेतावनी दी है। बैठक में 29 मई को लखनऊ में विशाल प्रदर्शन कर सरकार को घेरने का निर्णय लिया गया।
रविवार को गांधी पार्क में हुई टीईटी(उत्तीर्ण)संघर्ष मोर्चा की बैठक में शामिल अभ्यर्थियों में प्रदेश सरकार के खिलाफ गहरा रोष था। संयोजक संजय कुमार ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार से अभ्यर्थियों को बंधी आशा अब धूमिल होती जा रही है। सरकार आए दिन नए प्रपंच रचकर मामले को लटकाने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अब याचना नहीं रण के द्वारा अधिकार छीनने के लिए एकजुट हो रहे हैं। 29 मई को बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचकर सरकार को घेरने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार नहीं चेती तो प्रदेश भर में बेमियादी आंदोलन छेड़ दिया जायेगा। इस दौरान रूपचंद, विक्रम सिंह, मुनीष कुमार, कुलबीर सिंह, सुनील कुमार, अरविंद कुमार, पंकज कुमार, अनिल प्रजापति, परमाल सिंह, हरपाल सिंह, अंकित शर्मा, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे। source-dainik jagran 28/5/12