Pages

Labels

Tuesday, May 22, 2012

UPTET-अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा

अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज की निंदा
 पडरौना। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा की जिला इकाई ने बरेली में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय से सामने बैठक कर घटना की निंदा की। इसके उपरांत मोर्चा के जिला संयोजक अनूप मिश्रा के नेतृत्व में नियुक्ति प्रक्रिया बहाल करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में बताया गया है कि 13 मई 2012 को बरेली में टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने नियुक्ति बहाली की मांग को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर अभ्यर्थियों को लहूलुहान कर दिया। टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार का टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के चयन की घोषणा की तय तिथि 24 मई को समाप्त हो जाएगी। यदि इस बीच उनकी नियुक्ति प्रक्रिया बहाल नहीं हुई तो वे लखनऊ विधाससभा के सामने उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में लेट होने से कई अभ्यर्थी अवसादग्रस्त हो चुके हैं। इसमें दो की जान भी जा चुकी है। इस दौरान अखिलेश मिश्र, राहुल कुमार सिंह, छोटेलाल, राकेश कुमार गौतम, प्रेमनाथ मिश्र, अनूप श्रीवास्तव, कृष्णानंद चौहान, प्रेमनाथ मिश्र, निर्भय कुमार आदि अभ्यर्थी उपस्थित रहे। source- amar ujala 22/5/12