Pages

Labels

Tuesday, May 22, 2012

BHU-PMT_बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में प्रवेश के लिए 16 मई को हुई स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया।

बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में प्रवेश के लिए 16 मई को हुई स्क्रीनिंग टेस्ट का परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया। लगभग 49 हजार परीक्षार्थियों में केवल 3618 को मुख्य परीक्षा में बैठने के योग्य घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा के लिए 4200 छात्रों का चयन किया जाना था लेकिन निगेटिव मार्किंग के कारण इतने छात्र चयनित नहीं हो पाए। मुख्य परीक्षा 17 जून को होगी।

विश्वविद्यालय के होल्कर भवन में परीक्षा के लिए नियंत्रण सेल बनाया गया था, जहां सोमवार को परीक्षाफल की सूची जारी की गई। आईएमएस के सूचना पट्ट पर यह सूची चस्पा कर दी गई है। इसमें अनुक्रमांक संख्या 500015 से 550690 के बीच के छात्र सफल घोषित किए गए हैं।

परीक्षा सेल के अधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि कुल 400 अंक के पेपर के लिए इस बार सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए न्यूनतम अंक 200, जनरल विकलांगों के लिए 180 और ओबीसी, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए 160 अंक निर्धारित किया गया था। बीएचयू पीएमटी के लिए कुल 203 सीटें हैं। इसके लिए बनारस, कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद परीक्षा केंद्रों पर 50147 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरे थे।
source-ANamar ujala 22/5/12