Pages

Labels

Tuesday, May 22, 2012

uptet-लाठीचार्ज का जुलूस निकाल विरोध

लाठीचार्ज का जुलूस निकाल विरोध
आजमगढ़। बरेली में यूपीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर शांति मार्च के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में जिले के अभ्यर्थियों ने सिर पर काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। यूपीटीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्य सोमवार की सुबह प्रदेश कमेटी के आह्वान पर बरेली में यूपीटीईटी उत्तीर्ण संघर्ष द्वारा शांति मार्च निकाले जाने के दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने के विरोध में बैठक कर निंदा की। बाद में सिर पर काली पट्टी बांधकर विरोध स्वरूप जुलूस निकाला। जुलूस कुंवर सिंह उद्यान से निकलकर विभिन्न मार्गों से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा। जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। दिए गए ज्ञापन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने मांग करते हुए कहा कि यूपीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर सरकार दमनात्मक नीति बंद करे और मेरिट के आधार पर प्राथमिक अध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पूर्व विज्ञप्ति के अनुसार जल्द से जल्द संपन्न कराई जाए। अभ्यर्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो इसके गंभीर परिणाम भुगताने को शासन और प्रशासन तैयार रहे। इस मौके पर उमेश वर्मा, राजेंद्र प्रसाद यादव, भोलानाथ यादव, जागीरदार सिंह, आजाद यादव, रामकेवल, श्रीमोद कुमार यादव, मनीष मिश्र, राजेश यादव, बृजभान यादव, राजेश प्रियदर्शी, देवेंद्रनाथ चतुर्वेदी, बृजभान चौहान, चंद्रभान राम, सूबेदार यादव, रवींद्र यादव, विरेंद्र कुमार मौर्य, हरिगेंद यादव, रवींद्र कुमार यादव, अवनीश त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार यादव, रामकृष्ण तिवारी, राधेश्याम, अजय सिंह, रूपम राय, शिवचंद विश्वकर्मा, योगेश पाठक, राकेश मौर्य, आनंद चौरसिया, अखिलेश प्रजापति, श्रीश यादव आदि मौजूद थे।
source- amar ujala 22/5/12