इविवि की यूजी प्रवेश परीक्षा आज से
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। इसमें लगभग 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 23 मई को बीएससी व बीकॉम की प्रवेश परीक्षा है। मंगलवार को बीए में प्रवेश के लिए आठ प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगी। इलाहाबाद में आर्य कन्या, बिशप जानसन, हमीदिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, ईश्र्वर शरण, जगत तारन, एसएस खन्ना, ईश्र्वर शरण डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, एडीजी, बिशप जार्ज, बीएचएस, डीएवी, सीएमपी डिग्री कॉलेज, सीएवी इंटर कॉलेज, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, मेरी लूकस, केपी इंटर कॉलेज, सेवा समिति इंटर कॉलेज व रानी रेवती देवी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा प्रवेश परीक्षा बनारस, पटना, गोरखपुर, बरेली, नई दिल्ली, भोपाल व भुवनेश्र्वर में भी होगी। बनारस में 1070, पटना में 124, गोरखपुर में 638, बरेली में 121, नई दिल्ली में 79, भोपाल में 31 व भुवनेश्र्वर में दो परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बीपीई की प्रवेश परीक्षा 23 मई को हिंदी विभाग के सीनेट हाउस कैंपस में अपराह्न तीन से पांच बजे के बीच होगी। बीएफए की प्रवेश परीक्षा 25 मई को सुबह नौ से तीन बजे के बीच होगी। बीए म्यूजिक की प्रवेश परीक्षा 25 मई को 11 से 12 के बीच व 26 मई को सुबह 10 बजे से होगी। source-dainik jagran 22/5/12
इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्र्वविद्यालय की स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। इसमें लगभग 20 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। 23 मई को बीएससी व बीकॉम की प्रवेश परीक्षा है। मंगलवार को बीए में प्रवेश के लिए आठ प्रमुख शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे के बीच होगी। इलाहाबाद में आर्य कन्या, बिशप जानसन, हमीदिया गर्ल्स इंटर कॉलेज, ईश्र्वर शरण, जगत तारन, एसएस खन्ना, ईश्र्वर शरण डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज, एडीजी, बिशप जार्ज, बीएचएस, डीएवी, सीएमपी डिग्री कॉलेज, सीएवी इंटर कॉलेज, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, मेरी लूकस, केपी इंटर कॉलेज, सेवा समिति इंटर कॉलेज व रानी रेवती देवी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा प्रवेश परीक्षा बनारस, पटना, गोरखपुर, बरेली, नई दिल्ली, भोपाल व भुवनेश्र्वर में भी होगी। बनारस में 1070, पटना में 124, गोरखपुर में 638, बरेली में 121, नई दिल्ली में 79, भोपाल में 31 व भुवनेश्र्वर में दो परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। बीपीई की प्रवेश परीक्षा 23 मई को हिंदी विभाग के सीनेट हाउस कैंपस में अपराह्न तीन से पांच बजे के बीच होगी। बीएफए की प्रवेश परीक्षा 25 मई को सुबह नौ से तीन बजे के बीच होगी। बीए म्यूजिक की प्रवेश परीक्षा 25 मई को 11 से 12 के बीच व 26 मई को सुबह 10 बजे से होगी। source-dainik jagran 22/5/12