Pages

Labels

Tuesday, May 22, 2012

सड़कों पर उतरे टीईटी अभ्यर्थी


सड़कों पर उतरे टीईटी अभ्यर्थी
 सीतापुर। सोमवार को सैकड़ों टीईटी अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे और जुलूस निकाला तथा नारेबाजी करते हुए काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। यह लोग बरेली में टीईटी अथ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे। बाद में प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। बता दें कि बीत 13 मई को बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे टीईटी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया था। इसके विरोध में यूपी टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने का ऐलान किया था। संगठन के आान पर सोमवार को जिले भर के टीईटी पास अभ्यर्थी जिला मुख्यालय पहुंचे और एकत्रित होने के बाद जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुए। काली पट्टी बांधकर सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी नगर के विभिन्न मार्गों पर जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे, जहां पर प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रदेश सरकार ने दस दिनों के भीतर टीईटी अथ्यर्थियों की भर्ती पर अंतिम फैसला सुनाने का वायदा किया था। यह अवधि पूरी हो गई है। ऐसे में मोर्चा ने लखनऊ में प्रस्तावित आंदोलन स्थगित कर दिया था लेकिन सरकार ने टीईटी अभ्यर्थियों की भर्ती (टीईटी मेरिट के अनुसार) के बारे में कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया है। ऐसे में टीईटी अभ्यर्थियों में न सिर्फ रोष है, बल्कि देरी से उनके साथ ही अवसाद ग्रस्त भी हो रहे हैं। मोर्चा ने ऐलान किया कि अगर जल्द ही सरकार ने कोई निर्णय न सुनाया, तो वह लोग 24 मई के पश्चात कभी भी लखनऊ आंदोलन को कूच कर सकते हैं।
source- amar ujala 22/5/12