बिल्थरारोड (बलिया): नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर पर रविवार को टीईटी संघर्ष मोर्चा के सदस्यों की हुई बैठक में शासन से मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की गई। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में टीईटी परीक्षा हुए कई महीने हो गए फिर भी अब तक सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया जिससे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटका हुआ है। बैठक में मनोज वर्मा, अजीत वर्मा, राजेश जायसवाल, सतेन्द्र गुप्त, चन्द्रजीत सिंह, राधेश्याम यादव, संतोष गुप्ता, शशिकांत गुप्त, राम प्रवेश आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता पप्पू मिश्र व संचालन मुकेश तिवारी ने किया।
source-dainik jagran 21/5/12