टकराएगी यूजीसी नेट व चुनाव की तारीख
-बलिया व बनारस में परीक्षा व मतदान एक ही दिन
वाराणसी : राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा यूजीसी नेट एवं बलिया व बनारस में निकाय चुनाव दोनों ही 24 जून को आमने-सामने होंगे। परीक्षार्थियों के सामने दुविधा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। परीक्षा को प्राथमिकता देते हैं तो मताधिकार से वंचित और मतदान को तवज्जो देते हैं तो कॅरियर की दिशा एक साल पीछे। उनकी इस मुश्किल को सिर्फ चुनाव आयोग ही आसान कर सकता है।
बीएचयू में यूजीसी नेट के प्रभारी प्रो. उमेश सिंह के मुताबिक इस परीक्षा में देशभर में लगभग आठ लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठ रहे हैं। अकेले बनारस सेंटर को 18,530 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए चुना है। परीक्षा की तैयारियां भी लगभग पूरी हैं। परीक्षा केंद्र निर्धारित किए जा चुके हैं जो बीएचयू परिसर एवं शहर के स्कूल- कॉलेजों में बनाए गए हैं। एक जून से एडमिट कार्ड भी बांटे जाने हैं। ऐसे में चुनाव की तारीख यूजीसी नेट से टकराने के चलते संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। source-dainik jagran 27/5/12