Pages

Labels

Monday, May 21, 2012

UPTETटीईटी भर्ती प्रक्रिया पर रुख स्पष्ट करे सरकार

टीईटी भर्ती प्रक्रिया पर रुख स्पष्ट करे सरकार
बलिया: उप्र टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक रविवार को वैदिक बाल विद्या मंदिर माल गोदाम पर सम्पन्न हुई जिसमें अभ्यर्थियों ने शासन के ढुलमुल रवैये पर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही न्याय विभाग से भी अपील की कि इस भर्ती प्रक्रिया को यथा शीघ्र पूर्ण करने के लिए सरकार को आदेश दे। वक्ताओं ने कहा कि सरकार इस भर्ती प्रक्रिया पर अति शीघ्र अपना रुख स्पष्ट करे। अन्यथा अभ्यर्थी सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। वक्ताओं ने बरेली में उप्र टीईटी पास अभ्यर्थियों पर पुलिस लाठी चार्ज की निंदा करते हुए चेतावनी दी कि प्रदेश में यदि इस प्रकार की घटना कहीं भी होती है तो अभ्यर्थी चुपचाप नहीं बैठेगे। अध्यक्षता राजीव कुमार पाण्डेय व संचालन सुरेन्द्र सिंह ने किया। वक्ताओं में नागेन्द्र यादव, संजय पाण्डेय, गोपाल जी शर्मा, मनोहर चौहान, दिग्विजय पाठक, राजेश कुमार पाण्डेय, मंजीत सिंह, कमलेश यादव, विद्यानंद चौहान, राम विचार यादव, मुन्ना राम, परवेज आलम, रूपेश सिंह आदि शामिल रहे। source-dainik jagran 21/5/12