Pages

Labels

Sunday, May 27, 2012

परीक्षार्थियों के नाम होगा रविवार


परीक्षार्थियों के नाम होगा रविवार

इलाहाबाद : रविवार को शहर में एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों का जमावड़ा लगेगा। रेलवे गु्रप डी की परीक्षा के लिए 95 हजार अभ्यर्थियों को बुलावा पत्र भेजा गया है। वहीं कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीपीओ एसआइ की परीक्षा में 8064 परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

रेलवे की परीक्षा के इस चरण के लिए 54 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चौरीचौरा और सारनाथ गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाएंगे। चुनार पैसेंजर को भी मुगलसराय तक चलाया जाएगा। पूर्वोत्तर और उत्तर रेलवे ने कई अन्य गाड़ियों में भी अतिरिक्त डिब्बों और गाड़ियों की दूरी बढ़ाए जाने की व्यवस्था की है। इसके बाद दो और नौ जून को भी रेलवे गु्रप डी की परीक्षा संभावित है।

सीपीओ परीक्षा के लिए शहर में 18 केंद्र

सीपीओ एसआइ की परीक्षा के लिए 83091 परीक्षार्थियों के लिए देशभर के नौ शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इलाहाबाद में 18 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए कर्मचारी चयन आयोग ने कानपुर में सबसे ज्यादा 33 केंद्र बनाए हैं। source-dainik jagran 27/5/12