Pages

Labels

Tuesday, May 22, 2012

कर्मचारी चयन आयोग ने भारतीय खाद्य निगम में असिस्टेंट ग्रेड-3 के पेपर तीन का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 16,003 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।



इलाहाबाद : कर्मचारी चयन आयोग ने भारतीय खाद्य निगम में असिस्टेंट ग्रेड-3 के पेपर तीन का परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 16,003 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। ये अभ्यर्थी अब कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट देंगे। आयोग की वेबसाइट एसएससी.एनआइसी.इन पर भी परीक्षार्थी अपना परिणाम देख सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग की ओर से 15 अप्रैल 2012 को देशभर में परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें 39,082 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, इनमें से 774 अभ्यर्थियों को गलत जानकारी भरने पर शून्य अंक दिया गया था। पेपर तीन के लिए 33,407 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था। पोस्ट कोड ए व डी के लिए 7,949 अभ्यर्थी, पोस्ट कोड बी में 2,197 व पोस्ट कोड सी में 5,857 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सफल अभ्यर्थी कटऑफ मा‌र्क्स आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं। जो अभ्यर्थी कई कोड लिस्ट में सफल हुए हैं, उन्हें कम्प्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट एक ही बार देना होगा। यह टेस्ट 19 जून के बाद होगा। टेस्ट की विस्तृत जानकारी आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों की वेबसाइट पर दी जाएगी। source-dainik jagran 22/5/12