ऑनलाइन परीक्षा से सेना में भर्ती होगी
बूंदी। भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले नौजवानों के लिए अब ऑनलाइन परीक्षा की शुरूआत की गई है। सेना ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया है।
भारतीय सेना जयपुर में सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए 29 मई को कंप्यूटर आधारित परीक्षा [सीबीटी] आयोजित कर रही है।
सामान्य भर्ती [राजस्थान] के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर राकेश कांत शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में पहली बार प्रवेश परीक्षा के लिए सीबीटी की शुरूआत की जा रही है।
ब्रिगेडियर शर्मा ने कहा कि सीबीटी पैटर्न को सेना में अन्य पदों पर भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा के लिहाज से भी लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे चयन में लोगों की दखलंदाजी रुकेगी।
ब्रिगेडियर ने कहा कि जयपुर में परीक्षा के लिए सॉफ्टवेयर तैयार है और परीक्षा के लिए कोटा, जोधपुर तथा अलवर में आधुनिक प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी। source-dainik jagran 24/5/12