Pages

Labels

Saturday, May 26, 2012

UPTET-(टीईटी) में हुई धांधली की कड़ी में कई अभ्यर्थियों को नंबर बढ़वाने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर हड़पे 15 लाख

नंबर बढ़वाने का झांसा दे हड़पे 15 लाख
लखनऊ, 25 मई (जासं) : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में हुई धांधली की कड़ी में कई अभ्यर्थियों को नंबर बढ़वाने व नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी का एक और मामला सामने आया है। कन्नौज निवासी शिव कुमार कठेरिया ने अपने रिश्तेदार सचिवालय प्रशासन में तैनात सहायक समीक्षा अधिकारी भगवती प्रसाद की मदद से कन्नौज, औरैया, कानपुर, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद व अन्य जिलों के कई अभ्यर्थियों से करीब साढ़े पंद्रह लाख रुपये ठग लिए। नंबर न बढ़ने पर जब पीडि़त अभ्यर्थियों के घरवालों ने रकम वापस मांगी तो ठग उल्टा उन्हें धमकाने लगे। तब मामला एसएसपी तक पहुंचा और बाजारखाला पुलिस ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी भगवती प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस शिव कुमार की तलाश कर रही है। गांधीनगर, सौरिख (कन्नौज) निवासी रामसिंह के मुताबिक ग्राम बैसपुर कन्नौज निवासी शिव कुमार कठेरिया ने नवंबर 2011 में उनसे टीईटी में नंबर बढ़वाने का दावा किया था।
आठवीं पास ने बुना था जाल
लखनऊ, 25 मई (जासं) : टीईटी में नंबर बढ़वाने का झांसा देने वाला शिवकुमार आठवीं तक पढ़ा है लेकिन उसने अपने रिश्तेदार सहायक समीक्षा अधिकारी के सहारे ठगी का गहरा जाल बुना था। शिवकुमार ने उसके संपर्क में आए लोगों को बताया था कि उनका रिश्तेदार टिकैतराय सचिवालय कालोनी निवासी भगवती प्रसाद पूर्व में मुख्यमंत्री के बंगले पर तैनात थे और अब बापू भवन में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। भगवती प्रसाद अपनी पहुंच के जरिए अभ्यर्थियों को टीईटी परीक्षा में इतने अधिक नंबर दिलवा देंगे कि उनका चयन प्रदेश के किसी भी स्कूल में हो जाएगा। शिवकुमार की बातों में आकर लोगों को यकीन हो गया कि भगवती की पहुंच काफी ऊपर तक है। सेवानिवृत्त अध्यापक रामसिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी दो बेटियों के नंबर बढ़वाने के लिए उसे साढ़े तीन लाख रुपये दे दिए। इसी तरह कन्नौज निवासी प्रवीन कुमार ने एक लाख, नीरज सिंह ने डेढ़ लाख, मनोज ने दो लाख, औरैया निवासी कृपाल सिंह ने तीन लाख, फिरोजाबाद निवासी नरेंद्र ने दो लाख, बिल्हौर कानपुर निवासी रविंद्र कुमार ने एक लाख, फर्रुखाबाद निवासी चंद्रभान ने डेढ़ लाख रुपये दिए। आरोप है कि कई अन्य लोगों से भी शिवकुमार व भगवती प्रसाद ने रुपये वसूले, लेकिन बाद में नंबर न बढ़ने पर अपने वादे से मुकर गए। रामसिंह के मुताबिक पीडि़त लोगों ने शिवकुमार से कई बार रुपये वापस मांगे लेकिन वह उन्हें टरकाता रहा और उल्टा धमकी दी। राम सिंह व अन्य लोगों ने 23 मई को बापू भवन पहुंचकर भगवती प्रसाद से भी तकादा किया, लेकिन उन्होंने भी आनाकानी की। तब मामले की शिकायत सीधे एसएसपी आशुतोष पांडेय से की गई। इससे पूर्व भी 11 मई को पीडि़तों ने बाजारखाला कोतवाली में तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने उन्हें बैरंग लौटा दिया था। एसएसपी के मुताबिक भगवती प्रसाद सचिवालय प्रशासन, अधिष्ठान तीन में सहायक समीक्षा अधिकारी हैं जबकि उनका रिश्तेदार शिवकुमार आठवीं पास है। पुलिस इस बात की भी पड़ताल कर रही है कि गिरोह ने कितने अन्य लोगों से और कितने रुपये ठगे हैं। source-dainik jagran 26/5/12