Pages

Labels

Friday, May 18, 2012

शुक्रवार (18/5/12)को आइआइटी-जेईई का परिणाम घोषित

कानपुर : जेईई 2012 का परिणाम जानने के बाद सफल अभ्यर्थी कहीं भी कंप्यूटर पर बैठकर सीट लॉक कर सकते हैं। शुक्रवार को आइआइटी-जेईई का परिणाम घोषित होगा और अगले दिन से आनलाइन काउंसिलिंग शुरू होगी। इस बार भी फीस जमा करने और प्रमाण पत्रों की जांच के लिए संस्थान आने की जरूरत नहीं होगी। फीस आनलाइन जमा होगी जबकि प्रमाण पत्र स्पीडपोस्ट से भेजने होंगे। जेईई 2012 में लगभग पांच हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसका शुक्रवार सुबह परिणाम आने के बाद रात 12 बजे आइआइटी आनलाइन काउंसिलिंग का पोर्टल एक्टीवेट कर देगा। आइआइटी जेईई 2012 के सफल अभ्यर्थी, देश के 15 आइआइटी समेत 17 संस्थानों के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जेईई.आइआइटीके.एसी.आइएन वेबसाइट पर च्वाइस भर कर सकते हैं। सीट लाक करने की फीस एक हजार रुपये आनलाइन अदा करनी होगी। पंजीकरण एवं काउंसलिंग फीस का भुगतान जेईई काउंसिलिंग आनलाइन पोर्टल (जेसीओपी) वेबसाइट पर 18 मई से शुरू होगा। फार्म की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ स्पीड पोस्ट से संबंधित जोन की आइआइटी जेईई कार्यालय को भेजने होंगे। source-dainik jagran 18/5/12