Pages

Labels

Saturday, May 26, 2012

UPPCS-अब 100 प्रश्नों का होगा सीसैट

अब 100 प्रश्नों का होगा सीसैट
इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग ने 10 जून को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2012 के प्रश्नों की संख्या में कुछ परिवर्तन किया है। पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के दूसरे प्रश्न पत्र में 150 प्रश्नों की जगह केवल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। समय दो घंटे ही होगा। आयोग ने प्रथम पेपर में कोई परिवर्तन नहीं किया है। प्रथम पेपर में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिस दो घंटे में हल करना होगा। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय होंगे। लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक आरपी सिंह ने बताया कि दोनों प्रश्न पत्रों में विज्ञापन में प्रकाशित पाठ्यक्रम के आधार पर ही प्रश्न पूछे जाएंगे। आयोग ने सिविल सर्विसेज एप्टीट्यूड (सीसैट) के सिलेबस में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। प्रथम पेपर में 150 व द्वितीय पेपर में केवल 100 प्रश्न होंगे, जिसे दो घंटे में हल करना होगा। परीक्षा प्रदेश के 21 जनपदों में दो पालियों में होगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र भेज दिए गए हैं, पर जिन अभ्यर्थियों को तीन जून तक प्रवेश पत्र न मिलें वे आयोग की वेबसाइट यूपीपीएससी.एनआइसी.इन से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को इंटरनेट के प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा के दिन दो नवीन फोटो लाना होगा। source-dainik jagran 26/5/12