टीईटी : सितंबर के बाद ही हो सकेगा नियोजन
पटना,जागरण ब्यूरो : जो अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में सफल हो गये हैं उन्हें नियोजन के लिए सितंबर माह तक इंतजार करना होगा। विभाग में तैयारी का आलम यह है कि प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों के कितने पद रिक्त हैं इनकी अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। दरअसल विभाग ने भोज काल में कोहड़ा रोपने की कहावत को चरितार्थ करने का काम किया है। तीन माह के बाद उसने 7-8 मई को क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशकों व जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक आहूत की जिसमें अधिकारियों को रिक्त पद चिह्नित करने की हिदायत दी गई। सूत्रों के अनुसार विभिन्न कोटि में शिक्षकों व शिक्षिकाओं का जो नियोजन होना है उसके लिए रिक्तियां तलाशना उतना सहज नहीं है। पिछले दिनों 34,540 शिक्षकों के लिए कोटिवार पदों की तलाश करने में काफी वक्त लगा था। इस बार एक लाख से अधिक शिक्षकों की तैनाती होनी है, लिहाजा शिक्षक यूनिट में अतिरेक पदों का सामंजन करने में एक माह से अधिक समय लग सकता है। विभाग को कक्षा 1 से कक्षा 5 तथा कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए अलग पद चिह्नित करने होंगे। लाजिमी तौर पर इसमें वक्त लगेगा। उसके बाद मेधा सूची-काउंसलिंग की प्रक्रिया होनी है। बीच में बाढ़ आने की भी संभावना बनी रहती है जिसके चलते लगभग दो माह तक काउंसलिंग व मेधा सूची बनाने का काम नहीं हो सकेगा। कुल मिला कर बहाली सितंबर के बाद ही हो सकेगी। source-dainik jagran 16/5/12