अब उत्तराखंड में भी बेरोजगारों को भत्ता
देहरादून : उत्तर प्रदेश और हरियाणा की तर्ज पर अब उत्तराखंड के बेरोजगारों को भी राज्य की ओर से भत्ता दिया जाएगा। कैबिनेट ने शनिवार को बेरोजगारी और कौशल विकास भत्ता देने के महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर लगा दी। इस वर्ष के आखिर तक बेरोजगारों को भत्ता मिलने लगेगा। दो वर्ष तक दिए जाने वाले इस भत्ते के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। बारहवीं उत्तीर्ण को 500 रुपये, स्नातक को 750 रुपये और स्नातकोत्तर को 1000 रुपये मिलेंगे। भत्ता देने की अवधि में बेरोजगारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि इसके बाद उन्हें रोजगार मिल सके। भत्ते की नियमावली में संशोधन किए जाएंगे। इसका जिम्मा श्रम एवं सेवायोजन सचिव को सौंपा गया है। कैबिनेट ने शनिवार को कांग्रेस घोषणापत्र में शामिल बेरोजगारी भत्ता देने के वायदे पर अमल किया। बेरोजगार एवं कौशल भत्ता नियमावली को कुछ संशोधनों के साथ मंजूरी दे दी गई। यह भत्ता दो वर्ष तक मिलेगा। 25 से 35 वर्ष तक की आयु के बेरोजगार इसके पात्र होंगे। इससे राज्य के सरकारी खजाने पर सालाना तकरीबन 150 करोड़ का खर्च आएगा।
source-dainik jagran 27/5/12