Pages

Labels

Sunday, May 20, 2012

आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) में ऑल इंडिया टॉपर्स का खिताब लड़कियों के नाम रहा।


नई दिल्ली. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) के इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (बारहवीं) व इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (दसवीं) के नतीजे शनिवार को घोषित हो गए। आईसीएसई (10वीं) व आईएससी (12वीं) में ऑल इंडिया टॉपर्स का खिताब लड़कियों के नाम रहा।

हालांकि, 12वीं में दुबई मॉडर्न हाईस्कूल, दुबई के छात्र रोहन संपत ने 99.50 प्रतिशत के साथ आईएससी टॉप किया है, पर भारत में तिरुवनंतपुरम, क्राइस नगर हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा कल्याणी विष्णु 99.25 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रही है। दसवीं में ऑल इंडिया टॉपर बनने का कारनामा दो छात्राओं ने किया है। धनबाद के कार्मल स्कूल की छात्रा माधवी सिंह और ठाणो के श्रीमती सुलोचना देवी सिंघानिया स्कूल की शलाका कुलकर्णी ने 98.80 प्रतिशत अंक हासिल कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया।


काउंसिल के चीफ एग्जीक्यूटिव एंड सचिव गेरी अराथून ने बताया कि दसवीं में इस बार 98.62 प्रतिशत और बारहवीं में 97.25 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, जोकि बीते साल के मुकाबले 0.01 प्रतिशत ज्यादा हैं। उन्होंने बताया कि एक-दो अपवाद को छोड़ दे तो पिछले छह वर्षो में हर साल लड़कियों ने ही टॉप किया है। बारहवीं में इस बार 32,861 लड़कों में से 31,665 पास हुए हैं, वहीं 26,495 लड़कियों में से 26,057 लड़कियां सफल रहीं हैं।दसवीं में 73,717 लड़कों में से 72,380 और 58,565 लड़कियों में 58,070 ने सफलता हासिल की है।

उन्होंने बताया कि इस बार फॉरेन रीजन के नतीजे 100 फीसदी दर्ज हुए हैं, पर दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है। होली चाइल्ड स्कूल (गाजियाबाद )की छात्रा श्रेया तलवार ने 97.60 फीसदी अंक हासिल कर दसवीं में टॉप किया है, जबकि स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल (गुड़गांव) की निधि सिंह ने 97.75 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं में टॉप किया है। दिल्ली-एनसीआर से दसवीं में शामिल हुए 2,183 विद्यार्थियों में से 16, तो बारहवीं में 838 परीक्षार्थियों में से 12 ही फेल हुए हैं।

देशी-विदेशी कुल छात्रों के स्तर पर देखे तो दसवीं के 1706 स्कूलों में एक लाख 32 हजार 282 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि बाहरवीं में 805 स्कूलों से 59 हजार 356 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। रीजन के स्तर पर दसवीं-बारहवीं दोनों में ही दक्षिणी रीजन एक बार फिर अव्वल रहा है। उक्त रीजन से जहां दसवीं में 99.76 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं, वहीं बारहवीं में 99.35 प्रतिशत। SOURCE-DAINIK BHASKAR 20/5/12