Pages

Labels

Sunday, May 27, 2012

UP-बेरोजगारी भत्ते की सूचना मिलेगी एसएमएस से

बेरोजगारी भत्ते की सूचना मिलेगी एसएमएस से
 लखनऊ : प्रदेश सरकार की बहु प्रतीक्षित योजना बेरोजगारी भत्ता-2012 को पारदर्शी बनाने के लिए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग कोई कसर छोड़ना नहीं चाहता। बेरोजगारी भत्ते के आवेदन ऑनलाइन जमा होने के बाद अब मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए बेरोजगारों को भत्ते की जानकारी देने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश में इस वर्ष पंजीकृत नौ लाख बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना है। 15 मार्च तक पंजीकृत 30 से 40 उम्र वाले बेरोजगार भत्ते के लिए आवेदन कर सकते हैं। निवास, आय, जाति सहित अन्य दस्तावेजों के साथ बेरोजगारों को एक बार फिर निर्धारित आवेदन पत्र पर सेवायोजन कार्यालय में आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र जमा करने के एक महीने के अंदर बेरोजगार को मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए भत्ते की सूचना भेज दी जाएगी। यही नहीं खाते में भेजी जाने वाली धनराशि का विवरण भी एसएमएस पर ही बेरोजगारों को मिलेगी। इसकी सुविधा के लिए आवेदन करते समय बेरोजगार अपना मोबाइल फोन नंबर अवश्य डालें। यही नहीं बेरोजगारी भत्ता पाने वाले बेरोजगारों को भत्ते के एवज में काम भी करना पड़ेगा। बेरोजगारों को एक हजार रुपये महीने के एवज में सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी पर काम करना पड़ेगा। समय-समय पर काम की जानकारी भी एसएमएस के जरिए बेरोजगारों को दी जाएगी। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने पर यह नई व्यवस्था लागू की जाएगी।source-dainik jagran 27/5/12