Pages

Labels

Tuesday, May 22, 2012

UPTET-साथियों पर लाठीचार्ज पर बरसे टीईटीधारी

साथियों पर लाठीचार्ज पर बरसे टीईटीधारी
गाजीपुर। बरेली में मेरिट के आधार पर नियुक्ति की मांग को लेकर शांति से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की पिटाई के विरोध में सोमवार को जिले के टीईटी मेरिटधारियों ने काली पट्टी बांधकर जुलूस निकाला। टीईटी मेरिटधारियों ने सीएम को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी तथा मेरिट के आधार पर करने की मांग की गई। टीईटी अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। लंका मैदान से निकला जुलूस लंका, सिद्धेश्वरनगर होते हुए कचहरी पहुंचा। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राधेश्याम सिंह कुशवाहा ने कहा कि टीईटी मेरिट के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग पूरी तरह से जायज है। पंकज कुशवाहा ने कहा कि शासन हमारी मांगों को दबाने का प्रयास कर रहा है। वक्ताओं ने कहा कि बरेली में शांतिपूर्ण तथा अनुशासित ढंग से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज हिटलरशाही कृत्य है। वक्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र ही पारदर्शिता तथा मेरिट के आधार पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ नहीं किया गया तो सड़क जाम कर उग्र आंदोलन किया जाएगा। जुलूस का नेतृत्व राधेश्याम तथा रमा त्रिपाठी ने किया। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को पत्रक सौंपा। उन्होंने पत्रक सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। जुलूस में सुजीत मौर्या, रामजी सिंह, राधेश्याम यादव, शबाना, अमरनाथ, आनंद सिंह, सुनील यादव, बृजकिशोर यादव, श्रीकांत, बृजेश भारती, राजेश चौरसिया, नवीन, सुजीत कुमार आदि रहे।
source- amar ujala 22/5/12