Pages

Labels

Tuesday, May 22, 2012

UPTET-लाठीचार्ज के खिलाफ उठी आवाज


लाठीचार्ज के खिलाफ उठी आवाज
 लखीमपुर खीरी। टीईटी शिक्षकों की बिलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में हुई बैठक में बरेली में टीईटी शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा की गई। टीईटी शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन देकर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की। टीईटी शिक्षक संघ की विलोबी मेमोरियल हाल के मैदान में हुई बैठक में देवेश चंद त्रिवेदी ने कहा 13 मई को बरेली में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया। इसमें भगदड़ मच गई और कई शिक्षक घायल हो गए। बैठक में टीईटी शिक्षकों ने एक स्वर से इसकी निंदा की। इसके बाद टीईटी शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन देकर बताया है, कि वे लोग शासन की नीतियों से व्यथित हैं। टीईटी शिक्षकों ने कहा कि शिक्षकों पर लाठीचार्ज जैसी घटना अमानवीय है। शिक्षकों ने मांग की है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। ज्ञापन देने वालों में दीपक गुप्ता, वीरेश जोशी, शत्रुंजय मिश्र, प्रीती कुमारी, प्रीती सिंह, असलम, सुनील सिंह, मोहम्मद नईम खान, विष्णुशंकर, रूपचंद, लक्ष्मीकंात, रविशुक्ला, रंजीत दीक्षित, पंकजराज धीरेंद्र त्रिवेदी, मो इसराइल, पंकज मिश्र, दिलीप कुमार, हरिराम लोधी सहित तमाम लोग शामिल थे।
source- amar ujala 22/5/12