Pages

Labels

Wednesday, May 23, 2012

12 केंद्रों पर होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा-up

12 केंद्रों पर होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा


मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय ने पीएचडी की प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। एक जून को होने वाली परीक्षा के लिए शहर में 12 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार पीएचडी की प्रवेश परीक्षा के लिए शहर तथा आसपास के लगभग 10 हजार छात्र आवेदक हैं।

पीएचडी की खातिर होने वाली परीक्षा के बाबत विवि की ओर से सभी छात्रों को एडमिट कार्ड भी डिस्पैच कर दिये गये हैं। परीक्षा एक जून को दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह आठ से दस बजे तक तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 12 से तीन बजे तक आयोजित होगी। इस परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी अगले दो-तीन दिनों में डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट सीईटी2012 डॉट इन पर देखी जा सकती है।


इन केंद्रों पर होगी परीक्षा

सर छोटूराम इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी

मेरठ कालेज

डीएन डिग्री कालेज

आरजी इंटर कालेज

आरजी पीजी कालेज

इस्माईल डिग्री कालेज

आइआइएमएस, गढ़ रोड

एनएएस कालेज

भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी)

बीएवी इंटर कालेज

बालेराम ब्रजभूषण सरस्वती शिशु मंदिर

एसएसडी लालकुर्ती।
source-dainik jagran 23/512