4 जून को होगी ओजेएस की परीक्षा
भुवनेश्वर : पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए 31 मई को भारत बंद को ध्यान में रखते हुए ओड़िशा लोकसेवा आयोग (ओपीएससी) ने ओड़िशा विचार विभागीय सेवा (ओजेएस) की प्रीलिमनरी परीक्षा को टाल दिया है। यह परीक्षा 31 मई को होनी थी, भारत बंद के कारण परीक्षा की तिथि को टालकर 4 जून कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा समय पूर्ववत रहने की जानकारी ओपीएससी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है। ओजेएस परीक्षा के लिए भुवनेश्वर, कटक, बालेश्वर, संबलपुर एवं बरहमपुर के 5 जोन में परीक्षा होना है। source-dainik jagran 26/5/12
भुवनेश्वर : पेट्रोल मूल्य वृद्धि के विरोध में एनडीए द्वारा बुलाए गए 31 मई को भारत बंद को ध्यान में रखते हुए ओड़िशा लोकसेवा आयोग (ओपीएससी) ने ओड़िशा विचार विभागीय सेवा (ओजेएस) की प्रीलिमनरी परीक्षा को टाल दिया है। यह परीक्षा 31 मई को होनी थी, भारत बंद के कारण परीक्षा की तिथि को टालकर 4 जून कर दिया गया है। परीक्षा केंद्र एवं परीक्षा समय पूर्ववत रहने की जानकारी ओपीएससी की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है। ओजेएस परीक्षा के लिए भुवनेश्वर, कटक, बालेश्वर, संबलपुर एवं बरहमपुर के 5 जोन में परीक्षा होना है। source-dainik jagran 26/5/12