Pages

Labels

Thursday, May 10, 2012

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों ने बनाई मानव शृंखला

टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों ने बनाई मानव शृंखला
जोरदार प्रदर्शन, रास्ता जाम कर दिया ज्ञापन
 लखीमपुर खीरी। यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ ने मांगों को लेकर सदर चौरहा पर मानव शृंखला बनाई। जोरदार प्रदर्शन करते हुए रास्ता जाम कर दिया। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का टीईटी की मेरिट के आधार पर यथाशीघ्र चयन किया जाए। टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ ने बुधवार को शहर के सदर चौराहे पर एकत्र होकर मानव शृंखला बनाई। अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करते हुए घंटों रास्ता जाम रखा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को दिया गया। ज्ञापन में टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों ने मांग की कि सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व में जारी विज्ञापन, जिस पर उन्होंने आवेदन किया था, टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों की मेरिट के आधार पर यथाशीघ्र नियुक्ति की जाए। यह भी कहा गया कि टीईटी की मेरिट से शिक्षा विभाग को शिक्षकों का चयन करने में आसानी होगी। इससे विभाग करीब एक माह में ही चयन प्रक्रिया पूरी कर लेगा। कहा गया कि अभ्यर्थी चार माह से नियुक्ति पर रोक से आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण से परेशान हो चुके हैं। वे कुछ भी करने को तैयार हैं। शिक्षा मंत्री और प्रमुख सचिव के बयानों से टीईटी अभ्यर्थी मानसिक रूप से इतना पीड़ित हो चुके हैं वे आत्महत्या तक करने के लिए राष्ट्रपति को इच्छामृत्यु का मांगपत्र भेज चुके हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि टीईटी मेरिट चयन का सर्वोत्तम आधार है क्योंकि आईएएस, पीसीएस, डाक्टर्स, इंजीनियर्स का चयन प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर ही होता है एकेडमिक आधार पर नहीं। अत: सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के हित में टीईटी मेरिट पर करीब 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुकी प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण कराने की कार्रवाई की जाए।
source- amar ujala 10/5/12