पटना, निज प्रतिनिधि : राज्य सरकार आठ हजार सिपाहियों की भर्ती करने जा रही है। इसका आवेदन फार्म राज्य के जिला एवं अनुमंडल स्तर के डाकघरों से जून माह के प्रथम सप्ताह से मिलने लगेगा।
डाक निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि सौ डाकघरों से आवेदन की बिक्री की जायेगी। डाक विभाग के चीफ पोस्टमास्टर जीपीओ, पटना को फार्म बिक्री का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। 27 मई को डाकघर के कर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों के बीच बैठक होगी। इसमें शांति पूर्ण ढंग से फार्म की बिक्री करने की रणनीति तय होगी। डाककर्मियों को इसके लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
डाक निदेशक ने इस बताया कि इस दौरान सात लाख फार्म बिक्री होने की संभावना है। फार्म बिक्री के लिए डाकघरों में विशेष तैयारी की जा रही है। आवेदन की बिक्री 30 जून तक होगी। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए 75 रुपये में आवेदन फार्म मिलेंगे। जबकि सामान्य, पिछड़ावर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए फार्म का मूल्य 200 रुपये होगा। SOURCE-dainik jagran 26/5/12