Pages

Labels

Sunday, May 27, 2012

आयु सीमा पर एक साथ आए प्रतियोगी

आयु सीमा पर एक साथ आए प्रतियोगी
• अमर उजाला ब्यूरो
इलाहाबाद। पीसीएस, पीसीएस-जे, एपीओ आदि भर्ती परीक्षाओं की आयु सीमा बढ़ाने को लेकर सरकार के सकारात्मक रुख के बाद प्रतियोगियों ने भी दबाव शुरू कर दिया है। शासन की ओर से इस बाबत पत्र लिखे जाने से उत्साहित प्रतियोगियों ने शनिवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर पर प्रदर्शन किया तथा जल्द से जल्द जवाब भेजे जाने की मांग की।
इन प्रतियोगी परीक्षाओं की अधिकतम आयु सीमा 35 से बढ़ाकर 40 साल करने की मांग को लेकर प्रतियोगी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। इस मांग को लेकर आमरण अनशन करने वाले प्रतियोगियों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। इसी परिपेक्ष्य में शुक्रवार को शासन ने पत्र लिखकर आयोग से जवाब मांगा है। आंदोलन एक बार फिर तेज हो गया है तथा शनिवार को काफी संख्या में प्रतियोगी जुटे। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक के सामने अपनी बात रखी। वे इसी सत्र से आयु सीमा में छूट दिए जाने की मांग भी कर रहे थे। हालांकि इसे नीतिगत फैसला बताते हुए परीक्षा नियंत्रक ने बहुत कुछ कहने से मना कर दिया। आयोग कार्यालय पहुंचने वालों में सामाजिक एकता परिषद के स्वरूपमजी मिश्र, जगन्नाथ पांडेय, अशोक मिश्र, बागीश मिश्र, संजय मिश्र, सुनील, विनय सिंह, शशिचूर्ण पांडेय, कमलेश खरे, ध्रुवचंद्र चौधरी, आनंद मिश्र, स्वतंत्र सिंह, आनंद दुबे शामिल रहे। source-amar ujala 27/5/12