इलाहाबाद : सूचना के लिए वेबसाइट पर बढ़ते दबाव के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक नई वेबसाइट सीबीएसईएसीएडीईएमआइसी.इन लांच की है। इस पर नए सर्कुलर, सीटीईटी, एआइपीएमटी, एआइईई, परीक्षा परिणाम व नीतिगत फैसलों की जानकारी अपडेट की जाएगी।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष विनीत जोशी द्वारा सभी विद्यालयों के प्रिंसिपलों को जारी पत्र के अनुसार पिछले कुछ सालों में सीबीएसई बोर्ड की गतिविधियां और जिम्मेदारियां बढ़ी हैं। बोर्ड से संबंधित विद्यालय देश ही नहीं विदेशों में भी हैं। इस नई वेबसाइट पर बोर्ड न सिर्फ शैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी देगा बल्कि, नीतियों व कार्यक्रमों की भी जानकारी उपलब्ध कराएगा। एकेडमिक वेबसाइट पर टेक्स्ट बुक, सपोर्ट मैटेरियल्स, सीबीएसई का तिमाही जनरल, वार्षिक रिपोर्ट व लेटेस्ट पब्लिकेशनों की जानकारी व उनके मूल्य भी दिए रहेंगे। इस वेबसाइट पर भविष्य में होने वाले प्रोग्राम, ट्रेनिंग व रिसर्च के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
source-dainik jagran 22/5/12