सिब्बल से मिलेंगे टीईटी के सफल अभ्यर्थी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा सूबे में हुई परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहा है। मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल पदयात्रा करते हुए नई दिल्ली जाएगा और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिलेगा। पदयात्रियों को विधायक अजय राय ने जिला मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेताओं ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली की जा रही है। इससे मानव संसाधन विकास मंत्री को अवगत कराया जाएगा। टीईटी के प्राप्तांकों के आधार पर नियुक्ति कराने की मांग की जाएगी। मुख्य संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि यदि सरकार इन मांगों को नहीं मानती तो अगले चुनाव में इसका नतीजा उसे भुगतना पड़ेगा। योग्य अभ्यर्थी सफल होने के बाद भी सड़कों पर घूम रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उनकी नियुुक्ति की जाए। अध्यक्षता संदीप सिंह, संचालन पंकज कुमार विश्वकर्मा ने किया। जयप्रकाश यादव, एसके यादव, अर्चना, रंजना सिंह, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश टीईटी उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा सूबे में हुई परीक्षा के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहा है। मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल पदयात्रा करते हुए नई दिल्ली जाएगा और मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल से मिलेगा। पदयात्रियों को विधायक अजय राय ने जिला मुख्यालय पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नेताओं ने कहा कि प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती में हीलाहवाली की जा रही है। इससे मानव संसाधन विकास मंत्री को अवगत कराया जाएगा। टीईटी के प्राप्तांकों के आधार पर नियुक्ति कराने की मांग की जाएगी। मुख्य संरक्षक गोरखनाथ सिंह ने कहा कि यदि सरकार इन मांगों को नहीं मानती तो अगले चुनाव में इसका नतीजा उसे भुगतना पड़ेगा। योग्य अभ्यर्थी सफल होने के बाद भी सड़कों पर घूम रहे हैं। शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जरूरी है कि उनकी नियुुक्ति की जाए। अध्यक्षता संदीप सिंह, संचालन पंकज कुमार विश्वकर्मा ने किया। जयप्रकाश यादव, एसके यादव, अर्चना, रंजना सिंह, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।
source-amar ujala 21/5/12