Pages

Labels

Wednesday, May 23, 2012

16700 से अधिक का भविष्य आंसरशीट में दर्ज


16700 से अधिक का भविष्य आंसरशीट में दर्ज
-बीएचयू : बीएड विज्ञान वर्ग की प्रवेश परीक्षा

वाराणसी, बीएचयू प्रतिनिधि : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में सोमवार को परिसर सहित शहर के 33 केंद्रों पर पूर्वाह्न आठ से 10.30 बजे तक बीएड विज्ञान वर्ग की प्रवेश परीक्षा हुई। इसके लिए पंजीकृत लगभग 16791 अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आंसरशीट में बंद किया।

बीएड/बीएड (स्पेशल)भाषा (कोड-564), लाइफ साइंस (कोड-565), फिजिकल साइंस (कोड-566), गणित (कोड-567) वर्ग में दाखिले के लिए परीक्षा हुई। परीक्षा नियंता डॉ. केपी उपाध्याय के मुताबिक इसके साथ ही एमपीएड (थ्योरी), एम. म्यूजिकोलॉजी (थ्योरी) व एमए इन कॉरपोरेट कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गई। इन पाठ्यक्रमों में लगभग 640 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। अभ्यर्थियों को केंद्रों तक पहुंचाने के लिए विश्वविद्यालय की ओर से बसों का इंतजाम था।

आज की प्रवेश परीक्षाएं : बीएचयू में मंगलवार (22 मई) को बीएससी (कृषि), शास्त्री आनर्स, एमएससी (कृषि) मास्टर ऑफ एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट, मृदा एवं जल संरक्षण, कृषि वानिकी, एमएड, एलएलएम, एमए प्रयोजनमूलक हिंदी (पत्रकारिता) की प्रवेश परीक्षा होगी। source-dainik jagran 23/5/12