Pages

Labels

Friday, May 25, 2012

सीबीएसई 10वीं में भी बेटियों ने लगाई छलांग


सीबीएसई 10वीं में भी बेटियों ने लगाई छलांग
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड [सीबीएसई] की दसवीं की परीक्षा में बेटियों ने बाजी मारी है। गुरुवार को घोषित हुए परिणाम में छात्राओं के पास होने का प्रतिशत 98.48 रहा, जबकि छात्रों का 97.98 प्रतिशत।

10वीं की परीक्षा में कुल 98.19 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार परीक्षार्थियों के पास होने की संख्या में दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है। बोर्ड के अनुसार इस बार के परिणाम में चेन्नई जोन 99.45 प्रतिशत के साथ सबसे आगे रहा। इस वर्ष दसवीं की परीक्षा में कुल 11 लाख 79 हजार 182 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया था, जो पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत ज्यादा था। मालूम हो कि पिछले वर्ष से सीबीएसई के दसवीं के परीक्षा परिणाम ग्रेड में घोषित किए जा रहे हैं, जिससे कि रिजल्ट खराब होने से छात्रों पर इसका दुष्प्रभाव न पडे़। संभावना जताई जा रही है कि सीबीएसई इसी सप्ताह कक्षा 12 का परिणाम घोषित कर सकती है। बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक, चेन्नई क्षेत्र का पास फीसद देश में सबसे अधिक 99.45 फीसद दर्ज किया गया। इस क्षेत्र का परिणाम 21 मई को घोषित किया गया था।
source-dainik jagran 25/5/12