Pages

Labels

Saturday, May 26, 2012

पटना विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को होगी

पटना, शिक्षा प्रतिनिधि : सत्र 2012-13 के लिए पटना विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा 18 जुलाई को होगी। एडमिशन की सूचना 2 जून को जारी होगी। फार्म की बिक्री 4 जून से 25 जून तक होगी। 25 जून फार्म जमा करने की अंतिम तिथि है। एडमिट कार्ड 10 जुलाई से 17 जुलाई तक मिलेंगे। परीक्षा के परिणाम 30 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। दाखिले से जुड़ी प्रक्रिया 3 अगस्त से शुरू होगी। कक्षायें 10 अगस्त से शुरू हो जाएंगी। फार्म की कीमत 200 रुपए रहेगी। वहीं सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के लिए प्रवेश परीक्षा की फीस 800 रुपए होगी जो ड्राफ्ट द्वारा देय होगी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए फीस 600 रुपए है। उत्तर ओएमआर शीट पर देने होंगे। इसके लिए परीक्षार्थियों को काले बाल प्वाइंट पेन से गोले रंगने होंगे। परीक्षा  नियंत्रक डा. बिनय सोरेन ने बताया कि इस बार परीक्षार्थी स्कैन किया हुआ उत्तर-पत्र वेबसाइट पर देख सकेंगे।source-dainik jagran 26/5/12